अरेंज मैरिज की कड़वी सच्चाई, ‘मिसेज’ में नजर आएगी औरत के संघर्ष की कहानी
x

अरेंज मैरिज की कड़वी सच्चाई, ‘मिसेज’ में नजर आएगी औरत के संघर्ष की कहानी

ये मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का हिंदी वर्जन है। इसमें औरतों के संघर्ष को परदे पर बेहद संजीदगी से पेश किया गया है।


Sanya Malhotra की फिल्म Mrs के क्लिप्स महिलाओं के बीच बातचीत को बढ़ावा दे रहे हैं. फिल्म अरेंज मैरिज की हकीकत दिखाती नजर आई. कुछ सीन कई दर्शकों के लिए बेहद अलग थे तो कुछ सीन ने लोगों को सोचने पर मजबूर किया. फिल्म में शादी के बाद महिलाओं द्वारा सामना किए जाने वाले हर संघर्षों को दिखाया है. ये मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का हिंदी वर्जन है और अब ये फिल्म आप Zee5 पर अपने पति के साथ देख सकते हैं.

सान्या मल्होत्रा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मिसेज के काफी सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिससे शादी को लेकर लोगों की मांग या यूं कहे उनकी इच्छाओं के रुप और सच्चाई को दिखाया है. कई महिलाओं ने ये भी व्यक्त किया है कि फिल्म उनके जीवन के एक्सपीरियंस को सटीक रूप से दिखा रही है. सिनेमा में अक्सर नजरअंदाज किए गए मुद्दों को भी दिखाया गया है.

सोशल मीडिया पर दी गई प्रतिक्रियाएं...

एक सीन जहां दुल्हन के ससुर उससे हाथ से चटनी पीसने की उम्मीद करते हैं. उस सीन को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, हे भगवान. ऐसा मेरे घर पर भी होता है. एक ने शेयर किया, मेरे परिवार में भी ये बहुत बड़ी बात थी. परिवार औरतों के जीवन को आसान बनाने वाली किसी भी चीज से नफरत क्यों करते हैं, जबकि देश इतनी तरकी कर रहा है.

कुछ दर्शकों ने फिल्म को इसके ईमानदार होने के लिए तारीफ की है. जबकि कई इसे गलत भी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शादी के कुछ समय बाद ही जिस तरह से उसका चेहरा एक चुलबुली लड़की से एक सुस्त महिला में बदल गया, उससे मेरा दिल रो पड़ा. सान्या की एक्टिंग काफी लाजवाब है. एक ने कहा, ये बहुत ही बेहतरीन फिल्म है घर की सभी महिलाओं को देखनी चाहिए. महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को ये फिल्म देखने की जरूरत है.

कई लोगों ने सामाजिक निहितार्थों की ओर इशारा किया. एक लिखा था, इस फिल्म में दिखाई गई लगभग हर चीज एक नॉर्मल घटना है, खासकर जब ससुराल वालों के साथ रहती हो. महिलाओं को हल्के में लिया जाता है और बिना सैलरी के घरेलू नौकरानी की तरह व्यवहार किया जाता है. एक पुरुष दर्शक ने स्वीकार किया, एक पुरुष के रूप में. इस फिल्म ने मुझे तोड़ दिया. एक ने कहा, 'पुरुषों' को क्या करना चाहिए. आइए पहले सभ्य इंसान बनना सीखें. फिल्म के बारे में बात करें तो मिसेज साल 2021 मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन का हिंदी वर्जन है, जिसका निर्देशन आरती कदव ने किया था.

Read More
Next Story