ये 5 ट्रेंडिंग फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को कर रही हैं खूब एंटरटेन
x

ये 5 ट्रेंडिंग फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को कर रही हैं खूब एंटरटेन

शाहिद कपूर की देवा से लेकर आमन देवगन और राशा ठडानी की डेब्यू फिल्म आजाद तक, ये कुछ ऐसी फिल्में हैं जो इस समय ओटीटी पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं.


सिनेमाघरों या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने के बाद किसी भी फिल्म की सफलता पूरी तरह से दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर होती है. कई बार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पातीं, लेकिन जब वो ओटीटी पर आती हैं तो दर्शकों के बीच ट्रेंड करने लगती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए उन 5 फिल्मों की लिस्ट लाए हैं जो इस समय Netflix, Prime Video और Zee5 पर धूम मचा रही हैं.

1 Deva

कहां देखें: Netflix

शाहिद कपूर की नई एक्शन-थ्रिलर देवा हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसे भारत में टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल किया जा रहा है. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित और सिद्धार्थ रॉय कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म में पूजा हेगड़े और पवैल गुलाटी भी अहम भूमिकाओं में हैं.

2 Azaad

कहां देखें: Netflix

रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी ने इस पीरियड ड्रामा फिल्म आजाद के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा है. अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी ये फिल्म अजय देवगन के भतीजे आमन देवगन की भी डेब्यू फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई न करने के बावजूद ये फिलहाल नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है.

3 Sam Bahadur

कहां देखें: Zee5

विक्की कौशल ने एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. 2023 में रिलीज हुई सैम बहादुर फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. उनकी चाल-ढाल से लेकर बोलने के अंदाज तक विक्की ने इस किरदार को बखूबी निभाया है, जिसकी वजह से ये फिल्म अब भी दर्शकों को एंटरटेन कर रही है.

4 Sky Force

कहां देखें: Prime Video

इस साल की शुरुआत में आई एक्शन-ड्रामा फिल्म स्काई फोर्स में नए अभिनेता वीर पहाड़िया ने दमदार डेब्यू किया. इस किरदार में ढलने के लिए उन्होंने महीनों की कठिन ट्रेनिंग ली थी. फिल्म में अक्षय कुमार, सारा अली खान और निम्रत कौर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं.

5 Sirf Ek Banda Kaafi Hai

कहां देखें: Zee5

ये Zee5 एक्सक्लूसिव लीगल ड्रामा फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में मनोज बाजपेयी ने एडवोकेट पी.सी. सोलंकी की भूमिका निभाई है और ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. दमदार कहानी और बेहतरीन अदाकारी के चलते ये फिल्म लगातार ट्रेंड में बनी हुई है. अगर आप बेहतरीन कंटेंट की तलाश में हैं, तो ये पांच फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

Read More
Next Story