Salman Khan के शो में इन कंटेस्टेंट पाई थी सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी, इस सीजन में कौन हैं?
Bigg Boss 18 Season: बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो पूरी तरह से सरप्राइज पैकेज के साथ आए थे.
बिग बॉस के हर सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट होते हैं जो फैंस को पूरी तरह से चौंका देते हैं. हालांकि ये सीजन अलग नहीं है. करण वीर मेहरा बिग बॉस 18 के ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिन्हें सीजन का 'अंडरडॉग' कहा जाता है. शुरुआती कुछ हफ्तों तक करण शांत रहे और घर से जुड़े मामलों में शामिल नहीं हुए, लेकिन जैसे-जैसे एक के बाद एक उन्हें निशाना बनाया गया उनका खेल और मजबूत हो गया.
चूम दरांग
चूम दरांग बिग बॉस 18 के एक और कंस्टेंट हैं जो एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में सामने आती हैं, लेकिन वो एक अलग ही रुप में दिखाई दे रही हैं. वो काफी स्ट्रॉन्ग है और गेम अच्छा खेलना जानती है.
विक्की जैन
नॉन एक्टर होने के बावजूद विक्की जैन बिग बॉस 17 में अपने गेम से सभी को हैरान करने में कामयाब रहे. वो ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने सलमान खान के शो में रणनीतिक रूप से अपनी सभी चालें खेलीं.
मन्नारा चोपड़ा
मन्नारा चोपड़ा बिग बॉस 17 का हिस्सा थीं और उन्होंने अच्छा खेला था. वो एक सरप्राइज पैकेज के साथ आई थी, जिसने खेल को अच्छी तरह से समझा और दिल से रिश्ते बनाए.
अर्चना गौतम
अर्चना गौतम बिग बॉस 16 का हिस्सा थीं और वो किसी भी 'मंडली' का हिस्सा नहीं थीं. घर में उनके कुछ ही दोस्त थे लेकिन उन्होंने अंत तक अच्छा गेम खेला था.
उमर रियाज
उमर रियाज बिग बॉस 15 के खिलाड़ी थे, आसिम रियाज के भाई घर में रहकर दिल और फैन फॉलोइंग जीतने में कामयाब रहे. लेकिन मारपीट के बाद वो शो से बाहर हो गए थे.
आसिम रियाज
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज जो शो के इतिहास में सबसे फेमस में से एक बन गए थे. शुरुआत में उन्हें स्वीट बॉय कहा जाता था लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता गया वो अलग दिखने लगे थे.
शहनाज गिल
बिग बॉस 13 में शहनाज गिल को भला कौन भूल सकता है. वो भी एक सरप्राइज पैकेज थीं. वो बहुत प्यारी और अच्छी थी लेकिन उन्होने बड़े मोड़ लाकर खेल को दिलचस्प बना दिया. उन्हें इसी कारण से 'फ़्लिपर' नाम भी दिया गया था.
प्रतीक सहजपाल
प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 का भी हिस्सा थे. खेल को अच्छी तरह से जानने के बाद वो करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, जय भानुशाली और कई जैसे जाने-माने चेहरों के शो का हिस्सा होने के बावजूद फर्स्ट रनर-अप बने.