
सिनेमाघरों में नहीं चला जादू, OTT पर आते ही चमक उठीं ये फिल्में देखें पूरी लिस्ट
थिएटर में न चल पाने वाली कई फिल्में OTT पर आते ही सुपरहिट हो गईं. जानिए उन फिल्मों की पूरी लिस्ट, जिन्हें सिनेमाघरों से ज्यादा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिला प्यार.
आज के दौर में फिल्म देखने का तरीका तेजी से बदल चुका है. जहां पहले किसी फिल्म की सफलता का पैमाना सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ करता था, वहीं अब OTT प्लेटफॉर्म ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. अब कई ऐसी फिल्में हैं, जो सिनेमाघरों में दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर पाईं, लेकिन जैसे ही वे Netflix, Prime Video, Zee5 जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर आईं लोगों ने उन्हें सिर आंखों पर बैठा लिया. OTT लवर्स के बीच अक्सर ये चर्चा होती रहती है कि कई फिल्में थिएटर में नहीं चलतीं, लेकिन OTT पर आते ही उनकी किस्मत बदल जाती है. इस हफ्ते हम आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों की लिस्ट बता रहे हैं, जिन्हें सिनेमाघरों से ज्यादा OTT पर प्यार मिला.
एक दीवाने की दीवानियत: थिएटर में फीकी, OTT पर चमकी
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से मेकर्स को काफी उम्मीदें थीं. फिल्म का म्यूजिक, रोमांटिक अंदाज और इमोशनल कहानी दर्शकों को थिएटर तक खींचने की कोशिश करती दिखी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये खास कमाल नहीं दिखा पाई. हालांकि, जब ये फिल्म Zee5 पर रिलीज हुई, तो कहानी पूरी तरह बदल गई. OTT पर आते ही फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला रोमांटिक ऑडियंस इससे जुड़ने लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OTT पर रिलीज के बाद फिल्म को 2.2 मिलियन व्यूअर्स मिले. ये साफ दिखाता है कि कभी-कभी फिल्म का असली दर्शक थिएटर में नहीं, बल्कि मोबाइल और टीवी स्क्रीन पर बैठा होता है.
‘हक’: थिएटर से ज्यादा OTT पर मिला इंसाफ
इमरान हाशमी और यामी गौतम स्टारर कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ हाल ही में रिलीज हुई. सिनेमाघरों में फिल्म को औसत प्रतिक्रिया मिली, लेकिन दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इसे देखने से चूक गया. लेकिन जैसे ही यह फिल्म Netflix पर आई व्यूअर्स की संख्या तेजी से बढ़ने लगी. OTT पर फिल्म को 2.0 मिलियन व्यूज मिले. कोर्टरूम ड्रामा पसंद करने वाले दर्शकों ने खूब सराहा गया. सोशल मीडिया पर फिल्म की चर्चा शुरू हो गई. जनवरी के पहले सप्ताह में ही फिल्म ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई. खास बात ये रही कि कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसे OTT पर देखने के बाद फिल्म की तारीफ की. इससे ये साबित हुआ कि अच्छी कहानी को सही प्लेटफॉर्म मिल जाए, तो देर से ही सही—न्याय जरूर मिलता है.
‘थामा’: बॉक्स ऑफिस से ज्यादा OTT पर बिखेरा जादू
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ ने थिएटर में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था. फिल्म फ्लॉप तो नहीं थी, लेकिन मेकर्स को जितनी बड़ी सफलता की उम्मीद थी, वह पूरी नहीं हो पाई. लेकिन असली कमाल तब हुआ, जब फिल्म Prime Video पर रिलीज हुई. OTT पर फिल्म को जनवरी के पहले सप्ताह में 2.3 मिलियन व्यूज मिले. वैम्पायर लव स्टोरी का नया कॉन्सेप्ट लोगों को खूब पसंद आया. यंग ऑडियंस ने इसे बार-बार देखने लायक बताया. OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को यह कहानी ज्यादा रिलेटेबल लगी. थिएटर में जहां सीमित ऑडियंस पहुंच पाई थी, वहीं OTT पर फिल्म को नई पहचान मिली.
रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स OTT पर बना मर्डर मिस्ट्री फेवरेट
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’ ने OTT लवर्स के बीच जबरदस्त पकड़ बनाई. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की दमदार एक्टिंग सस्पेंस से भरी कहानी मर्डर मिस्ट्री का मजबूत प्लॉट जनवरी के पहले सप्ताह में ही फिल्म को 1.6 मिलियन व्यूज मिले. हालांकि थिएटर में फिल्म ज्यादा नहीं चली, लेकिन OTT पर आते ही यह क्राइम और थ्रिलर पसंद करने वालों की पसंदीदा बन गई. सोशल मीडिया पर लोग नवाजुद्दीन की एक्टिंग और फिल्म की कहानी की जमकर तारीफ करते नजर आए. इन फिल्मों की सफलता ये साबित करती है कि आज OTT सिर्फ एक विकल्प नहीं, बल्कि मेनस्ट्रीम एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है. इसके पीछे कई कारण हैं. लोग अपनी सुविधा के हिसाब से फिल्म देख सकते हैं. बार-बार देखने की आजादी है और कंटेंट का बड़ा और विविध विकल्प भी है. थिएटर की तुलना में कम खर्च. यही वजह है कि कई फिल्में, जो थिएटर में अनदेखी रह जाती हैं, OTT पर आते ही अपनी पहचान बना लेती हैं.
OTT लवर्स के लिए क्यों जरूरी है ये लिस्ट?
अगर आप OTT पर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए किसी खजाने से कम नहीं है. इन फिल्मों में रोमांस है, ड्रामा है, सस्पेंस है, इमोशन है और नई कहानियां हैं. ऐसी फिल्में, जिन्हें शायद आपने थिएटर में मिस कर दिया हो, अब OTT पर देखकर आप समझ पाएंगे कि असली मजा क्या होता है. थिएटर में फ्लॉप या एवरेज रही फिल्मों का OTT पर हिट होना. ये दिखाता है कि अच्छा कंटेंट कभी मरता नहीं है. अगर कहानी दमदार हो, एक्टिंग मजबूत हो और सही दर्शक तक पहुंच जाए. तो फिल्म को उसका हक जरूर मिलता है. अगर आपने अभी तक एक दीवाने की दीवानियत, हक और रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स नहीं देखी हैं, तो OTT पर समय रहते इन्हें जरूर देखिए. क्योंकि हो सकता है, जो जादू थिएटर में नहीं चला वो आपके मोबाइल या टीवी स्क्रीन पर आपको पूरी तरह बांध ले.

