Alia Bhatt- Ranbir Kapoor की शादी में आई थीं ये परेशानियां, कई लोगों को....
यूसुफ इब्राहिम ने खुलासा किया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को संभालना उनके लिए सबसे मुश्किल था.
बॉलीवुड में सेलिब्रिटी शादियां वाकई बहुत शानदार होती हैं और अक्सर अपनी ग्लैमर शादी के लिए ध्यान अपनी ओर खीचती हैं. हालांकि सितारे अक्सर अपनी शादी की डीटेल्स को छिपाने की कोशिश करते हैं और ये काम बड़ा ही मुश्किल भी होता है. हाल ही में सेलिब्रिटी सुरक्षा कंसलटेंट यूसुफ इब्राहिम ने खुलासा किया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को मैनेज करना उनके लिए सबसे मुश्किल था. जी हां, आपने सही पढ़ा! शादी वाले दिन फैंस उनकी बिल्डिंग के बाहर जमा हो गए थे और अफरा-तफरी मचा दी थी. यूसुफ इब्राहिम हाई-प्रोफाइल शादियों को सुरक्षा देने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि अप्रैल साल 2022 में मुंबई में उनके पाली हिल निवास पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी एक बड़ी चुनौती थी.
उन्होंने बताया कि कपल ने अपनी शादी को गुप्त रखा, लेकिन फिर भी 350 मीडियाकर्मी और कई फैंस उनके घर के बाहर जमा हो गए. उन्होंने रास्ता रोक दिया और मेहमानों के लिए एंट्री करना मुश्किल कर दिया था. उन्होंने कहा, ये और भी चुनौतीपूर्ण हो गया क्योंकि शादी में मेहमान भी मशहूर हस्तियां थीं.
यूसुफ ने बताया कि उन्होंने 60 बाउंसरों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंन 6 दिनों तक 18 घंटे की शिफ्ट में काम किया था. हालांकि मामला तब बिगड़ने लगा, जब आलिया और रणबीर की एक झलक पाने के लिए पपराजी दीवारों पर चढ़ने लगे थे. ऐसे हालात मे उन्होंने कुछ गार्ड को वर्दी में और कुछ को सिविल कपड़ों में खड़ा किया था. उन्होंने ये भी कहा कि वरुण धवन की शादी को मैनेज करना सबसे आसान था क्योंकि इस कपल ने COVID-19 के दौरान एक रिसॉर्ट में अपनी शादी की थी.