बॉलीवुड के ये रियल लाइफ Love Triangle आपको देंगे चौंका
कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, रेखा, अमिताभ बच्चन और कई बॉलीवुड के रीयल लव ट्रायंगल क्या आपको पता है? नहीं तो चलिए एक नज़र डालते हैं.
बॉलीवुड की प्रेम कहानियों ने हमेशा लोगों का बहुत ध्यान खींचा है. इंडस्ट्री में अब तक बहुत सी सबसे ज्यादा सुर्खियों में छा जाने वाली प्रेम कहानियां सुनने और देखने को मिली हैं. कुछ सेलेब्स ने अपने रिश्ते को लोगों की नजरों से छुपाया, जबकि कुछ का प्यार सबसे ज्यादा सुर्खियों में छाया. आइए जानते है वो कौन हैं?
Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन की रेखा और जया बच्चन के साथ प्रेम कहानी आज भी बॉलीवुड में सबसे चर्चित में से एक है. रेखा और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी दो अनजाने के सेट पर परवान चढ़ी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि आद भी रेखा से गुपचुप तरीके से बिग बी से प्यार करती हैं.
Bipasha Basu
बिपाशा बसु अपने को- स्टार डिनो मोरिया के प्यार में पागल थीं और दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था. किन्ही कारणों से दोनों का ब्रेकअप हो गया और बिपाशा जॉन अब्राहम के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गईं थी.
Kareena Kapoor
करीना कपूर खान और शाहिद कपूर एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों के रास्ते अलग हो गए और करीना ने टशन के सेट पर सैफ अली खान के साथ समय बिताना शुरू कर दिया था.
Akshay Kumar
अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के बीच रिश्ता फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' के दौरान बढ़ा था. शिल्पा को जब पता चला कि अक्षय ट्विंकल खन्ना के साथ 'टू टाइमिंग' कर रहे हैं तो उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय और सलमान खान दो साल तक रिलेशनशिप में रहे और बाद में अलग हो गए थे. ऐश्वर्या ने बाद में विवेक ओबेरॉय को डेट करना शुरू कर दिया और कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए थे.
Katrina Kaif
सलमान खान कैटरीना कैफ के प्यार में पड़ गए और उनकी प्रेम कहानी चर्चा का विषय बन गई थी. साल 2009 में चीजें तब बदल गईं जब कैटरीना ने रणबीर कपूर के साथ अजब प्रेम की गजब कहानी में काम करना शुरू किया था. इस फिल्म के सेट से दोनों एक- दूसरे के करीब आ गए थे.
Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा को लव स्टोरी 2050 के सेट पर हरमन बावेजा से प्यार हो गया था. दोनों 2 साल से भी कम समय तक रिलेशनशिप में रहे. बाद में कमीने की शूटिंग के दौरान पीसी को शाहिद कपूर से प्यार हो गया था.