
एक समय वेटर- टैक्सी ड्राइवर रहे चुका है ये एक्टर, आज बन चुके हैं बॉलीवुड के सबसे दमदार सितारों में से एक
आज हम एक ऐसे अभिनेता के सफर पर नज़र डालते हैं, जिन्होंने अपनी शानदार अभिनय प्रतिभा के दम पर शोहरत हासिल की और आज इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं.
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे अभिनेता की, जिनकी ज़िंदगी का सफर संघर्षों से शुरू होकर सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा. कभी वेटर और कैब ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले रणदीप हुड्डा आज बॉलीवुड के सबसे versatile और दमदार कलाकारों में गिने जाते हैं. रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ. वो एक शिक्षित जाट परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता डॉ. रणबीर हुड्डा एक जाने-माने सर्जन हैं और उनकी मां आशा हुड्डा एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. रणदीप की पढ़ाई दिल्ली में हुई और फिर वह आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चले गए.
विदेश में की नौकरी, भारत में बना नाम
ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के दौरान रणदीप ने रात की शिफ्ट में टैक्सी चलाई और एक चीनी रेस्टोरेंट में वेटर के तौर पर भी काम किया. ये सब उन्होंने अपने खर्चे चलाने के लिए किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि टैक्सी चलाना उनके लिए एक अच्छा अनुभव था और उन्हें अपनी ड्राइविंग स्किल्स पर हमेशा भरोसा था.
फिल्मों में एंट्री और पहचान
रणदीप ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में मीरा नायर की फिल्म मॉनसून वेडिंग से की. हालांकि शुरूआत में उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली, लेकिन 2010 की फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत जगह दिलाई. इसके बाद उन्होंने हाइवे, सरबजीत, किक, सुल्तान और राधे जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाई.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छाप छोड़ी
रणदीप ने हॉलीवुड फिल्म एक्सट्रैक्शन में क्रिस हेम्सवर्थ के साथ काम करके अंतरराष्ट्रीय पहचान भी हासिल की. उनके अभिनय की गंभीरता और विविधता ने उन्हें एक ग्लोबल एक्टर बना दिया.
निजी जीवन और शौक
रणदीप एक बेहतरीन घुडसवार भी हैं. उन्होंने भारत की तरफ से पोलो और शो-जंपिंग जैसे खेलों में भाग लिया है. वो सामाजिक कार्यों और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों में भी सक्रिय रहते हैं. 2023 में उन्होंने मणिपुरी एक्ट्रेस और मॉडल लिन लैशराम से शादी की जो एक खूबसूरत और सादगी भरी शादी थी.
अब भी चमक रहे हैं
हाल ही में रणदीप की फिल्म जाट में वो सनी देओल के साथ नजर आए और ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई. ये साबित करता है कि रणदीप हुड्डा सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक संवेदनशील, मेहनती और प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं.