
Kartik Aaryan के इस को-स्टार ने Dostana 2 में Janhvi Kapoor को किया रिप्लेस
अब ये जानकारी सामने आई है कि दोस्ताना 2 को फिर से शुरू किया जा सकता है और फिल्म में कार्तिक आर्यन की आने वाली को-स्टार जान्हवी कपूर की जगह लेंगी.
कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और लक्ष्या दोस्ताना 2 में काम करने वाले थे, लेकिन ये फिल्म पहले रुक गई थी. हालांकि अब ये लग रहा है कि ये प्रोजेक्ट फिर से शुरू किया जा सकता है. श्रीलीला, जो कार्तिक के साथ अनुराग बसु की रोमांटिक ड्रामा फिल्म में काम कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो दोस्ताना 2 के सीक्वल में जान्हवी कपूर की जगह लेंगी. जहां तक पुरुष लीड्स की बात है. विक्रांत मासी फिल्म में लक्ष्या के साथ मुख्य भूमिका में हो सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोस्ताना 2 की कहानी पहले जैसी ही रहेगी, लेकिन कास्ट और डायरेक्टर में बदलाव हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक निर्माता चाहते हैं कि वो एक ऐसी कास्ट का चयन करें, जिनमें पहले कभी स्क्रीन पर साथ काम नहीं किया हो. इस बदलाव के बाद दर्शकों को उनके बीच की केमिस्ट्री देखना दिलचस्प होगा. दोस्ताना 2 पहले कॉलिन डीकुन्हा द्वारा निर्देशित होने वाली थी, लेकिन अब संभावना है कि इसे अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग सितंबर 2025 या जनवरी 2026 में शुरू हो सकती है.
फिल्म दोस्ताना 2 का काम फिर से शुरू किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लक्ष्या कास्ट का हिस्सा बने रहेंगे, जबकि विक्रांत मासी कार्तिक आर्यन की जगह ले सकते हैं. इस बीच कार्तिक आर्यन और श्रीलीला इन दिनों अनुराग बसु के साथ एक अनटाइटल्ड रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के ऐलान वीडियो में कार्तिक को एक गंदे लुक में, लंबी दाढ़ी और जटकेदार बालों के साथ गिटार बजाते हुए दिखाया गया था. वो फिल्म आशिकी का गाना तू मेरी जिन्दगी है गाते हुए नजर आए थे. इसके अलावा उनके और श्रीलीला के बीच रोमांटिक पल भी थे.
ये फिल्म दिवाली 2025 में बड़े धूमधाम से रिलीज होने वाली है. इसका मुकाबला आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा से होगा. कार्तिक आर्यन फिलहाल धर्मा प्रोडक्शंस के साथ दो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. नागजिला और तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी.