
बॉलीवुड के वो कपल जिन्होंने तलाक लेने के बाद भी दोस्त बने रहने का लिया फैसला
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप, लेकिन दोस्ती बरकरार. बॉलीवुड में कई ऐसे कपल है जिन्होंने ब्रेकअप के बाद भी अपनी दोस्त बनाई रखी.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, जो अपनी केमिस्ट्री से फैंस को कपल गोल्स देते नजर आ रहे थे. हाल ही में अब उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया हैं. ये खबर तब आई जब कुछ हफ्ते पहले उनकी शादी की अफवाहें सुर्खियों में थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों दोस्त रहेंगे. तो चलिए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड कपल के बारे में, जिन्होंने ब्रेकअप या तलाक के बाद भी दोस्ती बनाए रखने की मिसाल पेश की.
अनुष्का शर्मा- रणवीर सिंह
रणवीर और अनुष्का की लव स्टोरी फिल्म बैंड बाजा बारात के दौरान शुरू हुई, लेकिन ये ज्यादा लंबी नहीं चली. हालांकि बाद में उन्होंने दिल धड़कने दो में साथ काम किया, जहां उनकी ट्यूनिंग में कोई झिझक नहीं दिखी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणवीर ने अनुष्का को स्पेशल पर्सन कहा और उनके परिवार के लिए भी अपने प्यार का इजहार किया. अनुष्का ने भी कहा कि शूटिंग के दौरान उनका मिलना पुराने दोस्त से मिलने जैसा था.
ऋतिक रोशन- सुजैन खान
ऋतिक और सुजैन का तलाक उनके फैंस के लिए दुखद था, लेकिन इससे उनकी दोस्ती खत्म नहीं हुई. वो अक्सर फैमिली फंक्शन्स और खास मौकों पर साथ दिखते हैं. हाल ही में सुजैन ने ऋतिक को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे, राय. KNPH के 25 साल पूरे होने की बधाई और तुम्हारी असली सफलता की शुरुआत अब हो रही है.
आमिर खान- किरण राव
आमिर और किरण ने भले ही तलाक ले लिया हो, लेकिन वो अब भी अच्छे दोस्त और बिजनेस पार्टनर हैं. वो अपने बेटे आजाद की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं. एक-दूसरे को काफी अच्छा दोस्त मानते हैं. किरण ने कहा था, हमारी शादी खत्म हुई, लेकिन हमारा रिश्ता नहीं. तलाक का हमारे प्रोफेशनल और पर्सनल बॉन्ड पर कोई असर नहीं पड़ा.
अनुराग कश्यप- कल्कि कोचलिन
अनुराग और कल्कि ने 2015 में तलाक ले लिया, लेकिन उनकी दोस्ती बनी रही. कल्कि ने कहा था कि शुरुआत में उन्होंने एक-दूसरे से दूरी बनाई, लेकिन बाद में वो फिर अच्छे दोस्त बन गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि किसी को प्यार करना और उसके साथ न रह पाना, दो अलग बातें हैं.
मलाइका अरोड़ा- अरबाज खान
मलाइका और अरबाज ने 2016 में अपनी 18 साल की शादी खत्म कर दी, लेकिन वो अब भी अच्छे दोस्त हैं. मलाइका ने एक इंटरव्यू में कहा, अरबाज अब भी मेरे परिवार का हिस्सा हैं और मेरे बेटे के पिता भी. कुछ रिश्ते एक रात में नहीं बदलते और हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है.