TMKOC के एक्टर Lalit Manchanda ने 36 की उम्र की आत्महत्या
x
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Lalit Manchanda suicide

TMKOC के एक्टर Lalit Manchanda ने 36 की उम्र की आत्महत्या

TMKOC के एक्टर Lalit Manchanda ने 36 की उम्र की आत्महत्या


टीवी इंडस्ट्री से एक और दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कई धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता ललित मांचंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे. सोमवार, 21 अप्रैल 2025 को उनका शव उनके मेरठ स्थित घर में पाया गया।. प्राथमिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है, वो केवल 36 साल के थे.

आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे थे

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ललित मांचंदा पिछले कुछ समय से मुंबई में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे. उन्हें नियमित रूप से काम नहीं मिल रहा था और इस कारण वो करीब छह महीने पहले मुंबई छोड़कर मेरठ लौट आए थे, जहां वो अपने परिवार के साथ रह रहे थे.

संघर्ष भरा रहा उनका करियर

ललित ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-मोटे रोल्स से की थी, लेकिन धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाई. वो DD National के शो सेवनचल की प्रेमकथा में एक भावुक पिता की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने इन चर्चित शो में काम किया तारक मेहता का उल्टा चश्मा, क्राइम पेट्रोल, इंडियाज मोस्ट वांटेड, ये रिश्ता क्या कहलाता है. उनकी एक्टिंग में गहराई और सच्चाई थी, जो हर किरदार को जीवन्त बना देती थी.

शोक की लहर

ललित के असामयिक निधन से उनके सह-कलाकार, दोस्त और प्रशंसक बेहद दुखी हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके संघर्षों को सलाम कर रहे हैं. कई एक्टर्स ने ये भी लिखा कि इंडस्ट्री में मेंटल हेल्थ और फाइनेंशियल सपोर्ट पर अब ज़्यादा गंभीरता से सोचने की जरूरत है.

Read More
Next Story