इस वजह से Shilpa shirodkar को 'छैया छैया' गाने से फराह खान ने कर दिया था रिजेक्ट, बिग बॉस 18 में किया खुलासा
Bigg Boss 18: वीकेंड के वार में शिल्पा शिरोडकर ने इस बात से पर्दा उठाया जब उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि फराह खान ने पहले उन्हें छैया छैया गाने के लिए सबसे पहले उन्हें अप्रोच किया था.
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने बिग बॉस शो के वीकेंड के वार में शाहरुख खान की फिल्म जो साल 1995 में रिलीज हुई. दिल से का फेमस गाना 'छैया छैया' खोने के बारे में खुलासा किया है. इन दिनों वो बिग बॉस 18 के घर में हैं. हाल ही में अपने को- कंटेस्टेंट चुम दरंग और करण वीर मेहरा से बात कर रही थीं, जब उन्हें याद आया कि उन्हें गाने से क्यों हटा दिया गया था. शिल्पा ने बताया था कि शाहरुख खान की फिल्म दिल से रे लिए छैया- छैया गाने के लिए सबसे पहले शिल्पा को फाइनल किया था.
इस वीकेंड के वार में सलमान खान की जगह डायरेक्टर फराह खान ने संभाली थी. फराह ने वीकेंड का वार में आकर कंटेस्टेंट की खूब क्लास लगाई थी. इसी बीच दौरान शिल्पा ने खुलासा किया कि उन्हें छैया छैया गाना ऑफर हुआ था मगर बाद में फराह ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. उन्हें इस रोल के लिए वो बहुत मोटी लग रही थी. उन्होंने बताया कि फराह खान ने शुरू में उनसे गाने के लिए वजन कम करने के लिए कहा था. हालांकि, शिल्पा ने दावा किया कि फराह ने उन्हें 10 दिन बाद प्रोजेक्ट से हटा दिया था.
शिल्पा के बाद छैंया-छैंया गाने में मलायका अरोड़ा को लिया गया और उनपर फिल्माया गया. इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान मलायका ने मजाक में कहा था कि शाहरुख खान को चिंता थी कि वो छैया छैया शूटिंग के दौरान 'ट्रेन से उड़ सकते हैं' लेकिन डांस करना काफी टफ था. लेकिन हमने ये किया. साल 2017 में अपनी फिल्म रईस का प्रमोशन करते समय शाहरुख खान ने चलती ट्रेन में छैया छैया की शूटिंग के बारे में भी बात की थी जब उन्होंने कहा था कि मेरे लिए ये बहुत डरावना था.