2026 में रामायण से लेकर बॉर्डर 2 तक, जिसका इंतजार कर रही है पूरी इंडस्ट्री?
x

2026 में रामायण से लेकर बॉर्डर 2 तक, जिसका इंतजार कर रही है पूरी इंडस्ट्री?

साल 2026 में रिलीज होने वाली 10 सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्मों की लिस्ट. रामायण, किंग, धुरंधर 2 और बॉर्डर 2 जैसी बड़ी फिल्मों पर सबकी नजर.


हर साल सिनेमा प्रेमियों के लिए नई उम्मीदें और नए सपने लेकर आता है. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिनका शोर रिलीज से महीनों पहले शुरू हो जाता है, तो कुछ फिल्में बिना ज्यादा चर्चा के आती हैं और रिलीज के बाद इतिहास रच देती हैं. अब जब साल 2025 खत्म होने वाला है, तो दर्शकों की निगाहें पूरी तरह 2026 पर टिकी हुई हैं. अगले साल बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री मिलकर ऐसा धमाका करने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं. हाल ही में IMDb और सोशल मीडिया पर 2026 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों की लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जो रैंक में ऊपर-नीचे हो सकती हैं, लेकिन लोगों का इंतजार उन्हें नंबर वन बना देता है. आइए जानते हैं 2026 की 10 सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्मों के बारे में.

रामायण

रणबीर कपूर की ये फिल्म 2026 की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्मों में गिनी जा रही है. नीतेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण का बजट करीब 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट 2027 में आएगा. यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.

किंग

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म से उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी. 2023 में लगातार तीन ब्लॉकबस्टर देने के बाद शाहरुख खान इस फिल्म में एक नए अंदाज में दिखेंगे. फिल्म की रिलीज डेट भले ही फाइनल न हुई हो, लेकिन पहली झलक ने ही फैंस को दीवाना बना दिया है.

धुरंधर 2

रणवीर सिंह की धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और अब इसके सीक्वल का इंतजार और भी ज्यादा है. धुरंधर 2 को ईद 2026 (19 मार्च) पर रिलीज करने का ऐलान हो चुका है. अक्षय खन्ना के विलेन अवतार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, इसलिए दूसरे पार्ट से भी बड़ी उम्मीदें हैं.

टॉक्सिक

KGF 2 के बाद यश की धमाकेदार वापसी टॉक्सिक से होने जा रही है. गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी. फिल्म का टकराव धुरंधर 2 से होगा, जिससे बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा.

जन नायगन

थलपति विजय की ये आखिरी फिल्म मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि इसके बाद विजय पूरी तरह राजनीति में उतर जाएंगे. यही वजह है कि जन नायगन को लेकर फैंस की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. फिल्म 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर रिलीज होगी.

द राजा साब

प्रभास की रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी द राजा साब भी 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. संजय दत्त और निधि अग्रवाल के साथ ये फिल्म पोंगल पर कई बड़ी फिल्मों से भिड़ेगी. कल्कि 2898 AD के बाद प्रभास की यह बड़ी रिलीज होगी.

इक्कीस

इक्कीस एक ऐतिहासिक वॉर ड्रामा है, जो 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. ये दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म बताई जा रही है, जबकि लीड रोल में अगस्त्य नंदा नजर आएंगे.

पराशक्ति

सुधा कोंगारा के निर्देशन में बन रही तमिल पीरियड ड्रामा पराशक्ति पोंगल 2026 पर रिलीज होगी. शिवकार्तिकेयन की इस फिल्म को लेकर साउथ में जबरदस्त चर्चा है.

दृश्यम 3

मोहनलाल की दृश्यम 3 2026 में रिलीज होगी. मलयालम वर्जन पहले आएगा, जबकि अजय देवगन की हिंदी दृश्यम 3 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी. इस बार कहानी और भी ज्यादा ट्विस्ट से भरी होगी.

बॉर्डर 2

28 साल बाद बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सनी देओल एक बार फिर फौजी के किरदार में नजर आएंग. उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी होंग. फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. साल 2026 सिनेमा प्रेमियों के लिए यादगार होने वाला है. बड़े स्टार्स, बड़ी कहानियां और जबरदस्त क्लैश सब कुछ एक साथ देखने को मिलेगा. अब देखना ये होगा कि इन 10 फिल्मों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचती है और कौन उम्मीदों पर खरी उतरती है.

Read More
Next Story