2026 में साउथ का महाविस्फोट! Prabhas से Jr NTR तक, ये 10 फिल्में बॉलीवुड की बढ़ा देंगी धड़कन
x

2026 में साउथ का महाविस्फोट! Prabhas से Jr NTR तक, ये 10 फिल्में बॉलीवुड की बढ़ा देंगी धड़कन

साल 2026 में साउथ इंडस्ट्री की 10 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें प्रभास (Prabhas), यश (Yash), रजनीकांत (Rajnikant), Jr NTR जैसे सुपरस्टार्स नजर आएंगे.


साल 2025 बॉलीवुड और साउथ दोनों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा. जहां कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं, वहीं साउथ की कुछ कम चर्चित फिल्मों ने शानदार कमाई कर सबको चौंका दिया. अब 2025 खत्म होने वाला है और सबकी नजरें साल 2026 पर टिक गई हैं. खास बात ये है कि 2026 में साउथ इंडस्ट्री पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है. बड़े सुपरस्टार्स, मेगा बजट (Mega Budget), पावरफुल डायरेक्टर्स और जबरदस्त क्लैश सब कुछ तय है. पोंगल (Pongal) से लेकर ईद (Eid) और दशहरा (Dussehra) तक साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लाने वाली हैं. आइए जानते हैं 2026 में आने वाली 10 सबसे विस्फोटक साउथ फिल्मों के बारे में, जिनसे बॉलीवुड की टेंशन बढ़ना तय है.

1. प्रभास – The Raja Saab
रिलीज डेट: 9 जनवरी 2026

लंबे समय से टलती आ रही ‘द राजा साब’ आखिरकार 2026 में रिलीज होगी. इस फिल्म में प्रभास एक अलग अवतार में नजर आएंगे, जबकि संजय दत्त खूंखार विलेन बने हैं. ‘कल्कि 2898 AD’ के बाद यह प्रभास की फुल-फ्लेज्ड कमर्शियल फिल्म मानी जा रही है.

2. थलपति विजय – Jana Nayagan
रिलीज डेट: 9 जनवरी 2026

ये विजय के करियर की आखिरी फिल्म बताई जा रही है. इसके बाद वो पूरी तरह राजनीति में उतरेंगे. H. Vinoth के निर्देशन में बनी ये फिल्म प्रभास की ‘द राजा साब’ से सीधा क्लैश करेगी, जिससे बॉक्स ऑफिस पर तूफान आना तय है.

3. यश – Toxic
रिलीज डेट: 19 मार्च 2026

KGF 2 के बाद यश की जबरदस्त वापसी इसी फिल्म से होगी. ‘टॉक्सिक’ में रॉ एक्शन, डार्क थीम और इंटरनेशनल टच देखने को मिलेगा. फिल्म को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं और ये 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल है.

4. राम चरण – Peddi
रिलीज डेट: 27 मार्च 2026

‘गेमचेंजर’ की असफलता के बाद राम चरण इस फिल्म से जोरदार वापसी करना चाहते हैं. बुची बाबू के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक इमोशनल-एक्शन ड्रामा होगी, जिसका पहला लुक पहले ही चर्चा में है.

5. रजनीकांत – Jailer 2
रिलीज डेट: 12 जून 2026

2023 में आई ‘जेलर’ की भारी सफलता के बाद अब उसका सीक्वल तैयार है. मिथुन चक्रवर्ती विलेन की भूमिका में होंगे और शाहरुख खान के कैमियो की चर्चा भी जोरों पर है.

6. मोहनलाल – Drishyam 3
रिलीज: 2026

दृश्यम फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट एक बार फिर सस्पेंस और इमोशन का तगड़ा डोज देने वाला है। कहा जा रहा है कि मलयालम वर्जन हिंदी से पहले रिलीज किया जाएगा।

7. नानी – The Paradise
रिलीज: 2026

ये एक सोशल एक्शन थ्रिलर होगी, जिसमें नानी एक दमदार किरदार में दिखेंगे. फिल्म समाज में भेदभाव और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाती नजर आएगी.

8. ऋषभ शेट्टी – Jai Hanuman
रिलीज: 2026

‘हनुमान’ की सफलता के बाद प्रशांत वर्मा इस माइथोलॉजिकल यूनिवर्स को आगे बढ़ा रहे हैं. ऋषभ शेट्टी के लुक ने पहले ही फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

9. प्रभास – Fauji
रिलीज: 2026

प्रभास की दूसरी बड़ी फिल्म ‘फौजी’ देशभक्ति और एक्शन से भरपूर होगी. हनु राघवपुडी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आएंगे.

10. जूनियर NTR – Dragon
रिलीज: 2026

प्रशांत नील के साथ जूनियर NTR की ये फिल्म सबसे ज्यादा चर्चा में है. RRR के बाद यह उनकी सबसे बड़ी साउथ फिल्म मानी जा रही है. साल 2026 साउथ इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. इतने बड़े सुपरस्टार्स और मेगा प्रोजेक्ट्स के सामने बॉलीवुड के लिए टिके रहना आसान नहीं होगा. अब सवाल सिर्फ एक है—आप इनमें से किस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं?

Read More
Next Story