Top 5 OTT releases: Mismatched से लेकर Bandish Bandits Season 2 तक इस हफ्ते देखें ये नई सीरीज और मूवी
OTT Releases of The Week: ओटीटी की दुनिया में इस हफ्ते बहुत सी नई फिल्में और सीरीज आपके लिए देखने के लिए हैं.
OTT This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं और ये हफ्ता आपके वीकेंड को और भी फ्रेश सा लगेगा. क्योंकि इस बार आपके पास नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियो सिनेमा, डिज़्नी+हॉटस्टार पर बहुत सी नई फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेगी. तो आप भी इस हफ्ते नाश्ते के साथ ये देखने के लिए हो जाए तैयार.
Mismatched Season 3
दिलों को छूने वाली वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' अपने तीसरे सीजन के साथ वापस आ गई है. ये एक कॉमिंग सीरीज है. जिसमें आपको एक ही सीरीज में प्यार, दोस्ती और करियर की कहानी देखने को मिलेगी. मिसमैच्ड सीजन 3 में अहसास चन्ना, तारुक रैना, रणविजय सिंह, विद्या मालवडे और मुस्कान जाफरी भी हैं. ये सीरीज Netflix पर 13 दिसंबर को रिलीज होगी. यानी ये सीरीज आप आज से ही देख सकते हैं.
Bandish Bandits Season 2
इस सीजन में शास्त्रीय संगीत के राधे और पॉप स्टार तमन्ना के बीच की कहानी देखने को मिलेगी. ये सीरीज सबसे अलग है क्योंकि इस वेब शो में आपको बहुत से शास्त्रीय संगीत सुनने और देखने को मिलेंगे. वेब सीरीज के दूसरे सीजन में शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, दिव्या दत्ता और कुणाल रॉय कपूर नजर आएंगे. बंदिश बैंडिट्स 2 OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर 13 दिसंबर को स्ट्रीम होगी. ये भी सीरीज आप आज से देख सकते हैं.
Despatch
मनोज बाजपेयी की क्राइम थ्रिलर फिल्म एक पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक हाई-स्टेक मर्डर मिस्ट्री में उलझा हुआ है. ये नई फिल्म की कहानी और शानदार सस्पेंस आपको टीवी से बांधे रखेगा. ये फिल्म 13 दिसंबर 2024 को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी.
Maria
'मारिया' एंजेलीना जोली की फिल्म है. ये एक बायोपिक है, जो 20वीं सदी के ओपेरा की भव्य दुनिया में मारिया कैलस की जिंदगी की कहानी दिखाती है. ये फिल्म 11 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो चुकी है.
One Hundred Years of Solitude
गैब्रियल गार्सिया मार्केज के मशूहर उपन्यास वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड पर बनी ये वेब सीरीज आपको दीवाना बना देगी. इसकी कहानी हमें मैकोंडो की रहस्यमय दुनिया में ले जाती है. ये स्पेनिश कहानी है. ये वेब सीरीज 11 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हो चुकी है.