
Amazon Prime की 7 दमदार सीरीज, ट्विस्ट और सस्पेंस से भरपूर कहानियां
Amazon Prime की 7 बेहतरीन वेब सीरीज, जिनमें सस्पेंस, थ्रिल और ट्विस्ट का धमाल है. एक बार देखना शुरू किया तो बिंज-वॉचिंग से नहीं बच पाएंगे.
ओटीटी प्लेटफॉर्म आज के समय में मनोरंजन का सबसे बड़ा जरिया बन गए हैं. घर बैठे दर्शक अपनी पसंद के कंटेंट का लुत्फ उठा सकते हैं. खासकर Amazon Prime Video पर ऐसी कई वेब सीरीज मौजूद हैं, जिनकी कहानियां रोमांच और सस्पेंस से भरपूर हैं. यहां हम आपको 7 ऐसी बेहतरीन सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे.
1. अफसोस (Afsos)
गुलशन देवैया स्टारर यह डार्क कॉमेडी वेब सीरीज एक अनोखी लेकिन शानदार कहानी पेश करती है. इसमें एक लेखक, जो डिप्रेशन से जूझ रहा है, कई बार खुदकुशी करने की कोशिश करता है. आखिरकार वह खुद को मारने के लिए एक सुपारी किलर को हायर कर लेता है. लेकिन तभी उसे जिंदगी में जीने के कारण मिलने लगते हैं और अब उसे अपनी ही सुपारी रुकवानी होती है। इस सीरीज में इतने ट्विस्ट हैं कि आप दंग रह जाएंगे.
2. लाखों में एक (Laakhon Mein Ek)
इस सीरीज के पहले सीजन में एक छोटे शहर के लड़के आकाश की कहानी है, जिसे जबरन आईआईटी कोचिंग भेजा जाता है. वहां उसका संघर्ष भारतीय शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई को उजागर करता है. दूसरा सीजन डॉ. श्रेया (श्वेता त्रिपाठी) की कहानी है, जो गांव में आयोजित हेल्थ कैंप के दौरान भ्रष्ट सिस्टम से जूझती है.
3. बेस्टसेलर (Bestseller)
श्रुति हासन, मिथुन चक्रवर्ती और अर्जुन बाजवा जैसे सितारों से सजी इस थ्रिलर सीरीज में एक लेखक की कहानी दिखाई गई है, जो किसी और की कहानी चुराकर अपनी किताब पब्लिश करता है. सीरीज में भरे पड़े हैं रहस्य और चालें, जो कहानी को और चौंकाने वाला बनाते हैं.
4. बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan)
1964 के मुंबई पर आधारित यह क्राइम थ्रिलर एक ईमानदार पुलिसवाले इस्माइल कादरी की कहानी है, जो शहर से गैंगस्टरों को हटाने की कोशिश करता है. लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि वह अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हो पाता.
5. अधूरा (Adhura)
ये सीरीज डर, रहस्य और थ्रिलर का जबरदस्त मिश्रण है. एक स्कूल रीयूनियन में अतीत की भयानक परछाइयां लौटती हैं. कहानी में एक रहस्यमयी बच्चा और 15 साल पुराना गुनाह है, जो आपको सीट से बांधे रखेगा.
6. चाचा विधायक हैं हमारे (Chacha Vidhayak Hain Humare)
स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान की यह मजेदार सीरीज एक आम लड़के रॉनी भाईया की कहानी है, जो हर मुसीबत से निकलने के लिए लोगों को बताता है कि उसका चाचा विधायक है. छोटे शहर की पृष्ठभूमि और गजब की कॉमिक टाइमिंग इसे खास बनाती है.
7. वेल्ला राजा (Vella Raja)
Amazon Prime की पहली तमिल वेब सीरीज ‘वेल्ला राजा’ ड्रग माफिया डेवा की कहानी है, जो पुलिस से बचने के लिए एक पुरानी लॉज में छिप जाता है. वहीं कई और लोग भी फंस जाते हैं और फिर शुरू होता है एक खतरनाक खेल। एक्शन, थ्रिल और चौंकाने वाली घटनाओं से भरपूर यह सीरीज रोमांचक सफर देती है.