2026 में रिएलिटी शोज का महासंग्राम! अक्षय कुमार से रितेश देशमुख तक, छोटे पर्दे पर मचाएंगे धमाल ये बड़े सितारे
x

2026 में रिएलिटी शोज का महासंग्राम! अक्षय कुमार से रितेश देशमुख तक, छोटे पर्दे पर मचाएंगे धमाल ये बड़े सितारे

साल 2026 में टीवी और ओटीटी पर रिएलिटी शोज की भरमार होने वाली है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख से लेकर सलमान खान तक, जानिए कौन-से बड़े सितारे और शोज इस साल दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.


नए साल 2026 की शुरुआत होते ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. अगर आप रिएलिटी शोज के शौकीन हैं, तो ये साल आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस बार बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे छोटे पर्दे पर नजर आने वाले हैं. अक्षय कुमार से लेकर रितेश देशमुख तक, कई नाम ऐसे हैं जो टीवी और ओटीटी पर धमाका करने को तैयार हैं. आइए जानते हैं साल 2026 में आने वाले उन रिएलिटी शोज के बारे में, जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधकर रखने वाले हैं.

व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया से अक्षय कुमार की वापसी

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार लंबे समय बाद टीवी पर होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं. वो सोनी टीवी के नए रिएलिटी शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून इंडिया’ को होस्ट करेंगे. शो का पोस्टर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इस शो की टैगलाइन है “अब मैटर करेगा हर एक अक्षर, जब घूमेगा जादू का चक्कर. इसमें कंटेस्टेंट्स एक बड़े पहिए को घुमाकर शब्दों की पहेलियां सुलझाएंगे और लाखों-करोड़ों की इनामी राशि जीतने का मौका पाएंगे. अक्षय कुमार की एनर्जी और ह्यूमर इस शो को और भी मजेदार बनाने वाले हैं.

शार्क टैंक इंडिया सीजन 5

बिजनेस और स्टार्टअप की दुनिया को करीब से दिखाने वाला शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ अपने पांचवें सीजन के साथ 5 जनवरी 2026 से लौट रहा है। इस बार शो में नए शार्क्स की एंट्री हुई है, जिनमें वीबा फूड्स के फाउंडर विराज बहल और जेटसेटगो की कनिका टेकरीवाल शामिल हैं. खास बात यह है कि इस बार ‘कैम्पस स्पेशल’ सेगमेंट भी जोड़ा गया है, जहां कॉलेज स्टूडेंट्स अपने बिजनेस आइडियाज शार्क्स के सामने पेश करेंगे.

मास्टरशेफ इंडिया में जोड़ी का तड़का

पॉपुलर कुकिंग शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ इस बार बिल्कुल नए अंदाज में लौट रहा है. 2026 में शो का थीम है “शुद्ध देसी जोड़ी” यानी इस बार कंटेस्टेंट्स अकेले नहीं, बल्कि जोड़ियों में खाना बनाते नजर आएंगे. जूरी में एक बार फिर विकास खन्ना, रणवीर बरार और कुणाल कपूर दिखाई देंगे. ये शो भी 5 जनवरी 2026 से ऑन एयर होगा.

खतरों के खिलाड़ी सीजन 15

एक साल के ब्रेक के बाद ‘खतरों के खिलाड़ी’ की धमाकेदार वापसी हो रही है. रोहित शेट्टी ने खुद ‘बिग बॉस 19’ के मंच पर सीजन 15 की पुष्टि की थी. सूत्रों की मानें तो इस बार के स्टंट्स पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और रोमांच से भरपूर होंगे.

बिग बॉस मराठी सीजन 6 में रितेश देशमुख

रितेश देशमुख एक बार फिर ‘बिग बॉस मराठी’ के होस्ट बनकर लौट रहे हैं. इस सीजन की टैगलाइन है. दार उघडणार, नशिबाचा गेम पालटणार! शो का प्रीमियर 11 जनवरी 2026 को कलर्स मराठी और जियो सिनेमा पर होगा. रितेश का नया लुक और उनका देसी स्वैग पहले ही फैंस को पसंद आ रहा है.

The 50: बिना नियमों का सबसे खतरनाक खेल

टीवी और ओटीटी की दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा ‘The 50’ की हो रही है. सलमान खान ने ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले में इस शो का ऐलान किया था. ये फ्रेंच शो ‘Les Cinquante’ का इंडियन वर्जन है. इसमें 50 कंटेस्टेंट्स एक विशाल महल में रहेंगे, जहां कोई तय नियम नहीं होंगे. यहां सिर्फ दिमागी खेल और रणनीति ही जीत दिलाएगी.

MTV स्प्लिट्सविला X6: प्यार या पैसा?

युवाओं का फेवरेट शो ‘स्प्लिट्सविला X6’ 9 जनवरी 2026 से शुरू हो रहा है. इस बार सनी लियोन और करण कुंद्रा शो को होस्ट करेंगे. खास ट्विस्ट के तौर पर निया शर्मा और उर्फी जावेद को ‘मिसचीफ मेकर्स’ बनाया गया है. शो की थीम है “प्यार या पैसा”, जहां हर कदम पर कंटेस्टेंट्स को दिल और दिमाग के बीच फैसला लेना होगा.

बिग बॉस 20

साल 2026 के अंत में सलमान खान ‘बिग बॉस 20’ के साथ एक बार फिर वापसी करेंगे. 20वां सीजन होने के चलते मेकर्स इसे अब तक का सबसे बड़ा सीजन बनाने की तैयारी में हैं. साल 2026 रिएलिटी शोज के लिहाज से बेहद धमाकेदार होने वाला है. बड़े सितारे, नए ट्विस्ट और जबरदस्त कॉन्सेप्ट सब कुछ दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार है. अब देखना ये होगा कि कौन-सा शो दर्शकों के दिलों पर सबसे ज्यादा राज करता है.

Read More
Next Story