
वीकेंड पर चाहिए थ्रिल? देखिए ये जबरदस्त सस्पेंस फिल्में
इस वीकेंड अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों की तलाश में हैं, तो 'दृश्यम', 'स्पेशल 26' और 'चुप' जैसी फिल्में ओटीटी पर जरूर देखें.
अगर आप भी वीकेंड पर कुछ रोमांचक और दिमाग को झकझोर देने वाला कंटेंट देखना चाहते हैं, तो इस बार का वीकेंड सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर हो सकता है. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी कई फिल्में मौजूद हैं, जो आपके दिमाग को उलझा देंगी और आखिर तक बांधे रखेंगी. खासतौर पर अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों के दीवाने हैं, तो ये लिस्ट आपके लिए है. यहां हम बता रहे हैं कुछ चुनिंदा हिंदी थ्रिलर फिल्मों के बारे में, जिन्हें आप घर बैठे आराम से ओटीटी पर देख सकते हैं.
1. अ वेडनेसडे (A Wednesday)
डायरेक्टर: नीरज पांडे
कास्ट: नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, जिमी शेरगिल
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
साल 2008 में आई ये फिल्म एक आम आदमी की असाधारण सोच पर आधारित है. फिल्म में एक अनाम शख्स मुंबई पुलिस को आतंकियों को रिहा करने की डेडलाइन देता है. कहानी इतनी टाइट है कि दर्शक आखिर तक यह सोचते रह जाते हैं कि असली विलेन कौन है.
2. स्पेशल 26 (Special 26)
डायरेक्टर: नीरज पांडे
कास्ट: अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
1987 में हुई ओपेरा हाउस डकैती से प्रेरित ये फिल्म एक गैंग की कहानी है जो फर्जी सीआईडी बनकर देशभर में हाई-प्रोफाइल छापे मारते हैं. रोमांच और चालाकी से भरपूर यह फिल्म आपको एक सेकंड के लिए भी बोर नहीं होने देगी.
3. दृश्यम (Drishyam)
डायरेक्टर: निशिकांत कामत
कास्ट: अजय देवगन, श्रिया सरन, तब्बू
प्लेटफॉर्म: जियोसिनेमा, हॉटस्टार
एक आम आदमी जो परिवार को बचाने के लिए कानून और पुलिस से चतुराई से खेलता है. 'दृश्यम' और इसका दूसरा पार्ट 'दृश्यम 2' दोनों ही दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय रहे हैं. जबरदस्त कहानी और शानदार अभिनय से भरपूर ये फिल्में किसी भी थ्रिलर लवर के लिए परफेक्ट चॉइस हैं.
4. चुप – रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट (Chup: Revenge of the Artist)
डायरेक्टर: आर. बाल्की
कास्ट: दुलकर सलमान, सनी देओल, श्रेया धनवंतरी
प्लेटफॉर्म: ZEE5
ये फिल्म एक सीरियल किलर की कहानी है, जो फिल्म क्रिटिक्स को उनके खराब रिव्यू के लिए मार डालता है. अनोखी थीम, डार्क टोन और जबरदस्त स्क्रीनप्ले के साथ ये फिल्म थ्रिल का एक नया एक्सपीरियंस देती है.
5. मिली (Mili)
डायरेक्टर: मथुकुट्टी जावियर
कास्ट: जान्हवी कपूर, सनी कौशल, मनोज पाहवा
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
एक युवा लड़की गलती से एक कोल्ड स्टोरेज में बंद हो जाती है और फिर शुरू होती है उसके जीवन की सबसे कठिन लड़ाई. जान्हवी कपूर का ये परफॉर्मेंस उनके करियर का एक टर्निंग पॉइंट माना गया. फिल्म असल में मलयालम फिल्म 'हेलेन' की हिंदी रीमेक है.