तृप्ति नया आत्मविश्वास
x
Triptii new confidence

‘धड़क 2’ से पहले तृप्ति डिमरी ने खोले अपने दिल के राज

‘धड़क 2’ रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी ने अपनी लाइफ के संघर्ष और आत्मविश्वास पर बात की. फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी और इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं.


तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले तृप्ति ने अपनी पर्सनल लाइफ और किरदार पर खुलकर बात की. ‘धड़क 2’ में तृप्ति डिमरी ‘विधि’ का किरदार निभा रही हैं. अपने रोल के बारे में बात करते हुए तृप्ति ने कहा, विधि बिना डरे अपनी सच्चाई कहती है. उससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है, क्योंकि वह आपको सशक्त महसूस कराती है.

अपनी जिंदगी के राज खोले तृप्ति ने

तृप्ति ने बताया कि वह खुद एक इंट्रोवर्ट हैं. उन्होंने कहा, मैंने कई चीजों का सामना किया है, लेकिन उनके खिलाफ कभी आवाज नहीं उठा पाई. अपनी लाइफ के इन 30 सालों में मैंने कई बार चुप्पी साधी है. मुझमें कभी इतनी हिम्मत नहीं थी कि कह सकूं – यह गलत है. मैंने शाजिया (डायरेक्टर) से कहा था कि मैं विधि जैसी बनना चाहती हूं.

फिल्म ने दिया कॉन्फिडेंस

तृप्ति ने आगे कहा, मैं चाहती हूं कि फिल्म खत्म होते-होते मुझमें इतनी ताकत आ जाए कि मैं बिना डर के अपनी सच्चाई कह सकूं. अब मैं सही बातों के लिए खुलकर खड़ी होती हूं. इस फिल्म ने मुझे पहले से ज्यादा खुलापन और कॉन्फिडेंस दिया है.

‘धड़क 2’ – क्या खास है?

फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है. ये 2018 की ‘धड़क’ का स्पिरिचुअल सीक्वल है. कहानी तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ पर आधारित है. फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. तृप्ति के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स ‘धड़क 2’ के बाद तृप्ति डिमरी इन फिल्मों में नजर आएंगी. शाहिद कपूर के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’

तृप्ति का फिल्मी सफर

डेब्यू: 2018 की रोमांटिक फिल्म ‘लैला मजनू’ हिट फिल्में: ‘बुलबुल’, ‘काला’, ‘एनिमल’, ‘बैड न्यूज’, ‘भूल भुलैया 3’

Read More
Next Story