Salman Khan के इस हिट शो को इन सितारों ने ठुकराया, Neha Dhupia का नाम है शामिल
Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस सीजन 18 चल रहा है और हाल ही में शोएब इब्राहिम ने खुलासा किया कि वो सालों से सलमान खान का शो क्यों रिजेक्ट कर रहे हैं.
Salman Khan Bigg Boss Show: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) चल रहा है और इसे लोगो द्वारा खूब प्यार मिल रहा है.ये शो हर जगह चर्चा का विषय बन हुआ है और हमने देखा है कि कैसे हर कोई सोशल मीडिया पर इसके बारे में बात करता रहता है. हाल ही में टीवी स्टार शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने शो ठुकराने की वजह का खुलासा किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें लगता है कि बिग बॉस (Bigg Boss News) अब अपनी पर्सनालिटी दिखाने वाला शो नहीं रह गया. उन्हें लगता है कि इस शो में बिना वजह के लिए अपमानित किया जाता है.
सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें बिग बॉस (Bigg Boss Contestant) बहुत पसंद है और जब भी वो शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो शो को देखती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें कई बार इस शो में आने का ऑफर मिल है और वो इसे करने से मना कर देती हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें लगेगा कि वो खुद को दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो वो इस शो में एंट्री लेंगी.
ये रिश्ता क्या कहलाता (Yeh Rishta Kya Kehlata Hain) है के एक्टर मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने कहा कि वो कभी भी बिग बॉस (Bigg Boss winners) नहीं करेंगे क्योंकि वो काफी शर्मीले किस्म के हैं और लोग उन्हें एक कोने में बैठे हुए पाएंगे जो उनको अच्छा नहीं लगेगा.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इस शो की बहुत बड़ी फैन हैं, लेकिन वो ऐसा कभी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि वो हर वक्त कैमरे के सामने अपने आप को कंफर्टेबल फील नहीं करती.
करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को कई बार शो का ऑफर दिया गया है लेकिन उन्होंने कहा कि बिग बॉस उनके लिए नहीं है. उन्हें ये शो पसंद नहीं आएगा कि उन पर लगातार नजर रखी जाए.
दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) दहिया ने खुलासा किया कि वो कभी भी शो में हिस्सा नहीं लेंगी. परिवार और अपने पति से दूर वो नहीं रह पाती है. उनके लिए दूर रहना काफी मुश्किल है और ये शो उनके लिए नहीं है.
शशांक व्यास (Shashank Vyas) ने कहा है कि उन्होंने कभी भी खुद को तीन महीने तक एक ही जगह पर बैठे हुए नहीं देखा है. उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें शो में कोई दिलचस्पी नहीं है और पैसा कमाना उनका लक्ष्य नहीं है.