Comedy Movies 2026: अगले साल सिनेमाघरों में गूंजेगी हंसी
x

Comedy Movies 2026: अगले साल सिनेमाघरों में गूंजेगी हंसी

साल 2026 में रिलीज होंगी बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्में. हेरा फेरी 3, धमाल 4, भूत बंगला समेत पूरी लिस्ट यहां पढ़ें.


साल 2026 बॉलीवुड के लिए बेहद खास होने वाला है. जहां एक तरफ एक्शन और ड्रामा फिल्में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं, वहीं दूसरी ओर कॉमेडी फिल्मों की लंबी कतार दर्शकों को हंस-हंसकर लोटपोट करने वाली है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, वरुण धवन और आयुष्मान खुराना जैसे सितारे अगले साल अपनी मजेदार फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में वापसी करने वाले हैं. खास बात ये है कि इनमें से कई फिल्में सुपरहिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, जिनका फैंस सालों से इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं 2026 में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्मों की पूरी लिस्ट.

हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3)

जब भी बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की बात होती है, तो ‘हेरा फेरी’ का नाम सबसे ऊपर आता है. अब करीब दो दशक बाद दर्शकों को एक बार फिर राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी देखने को मिलने वाली है. हालांकि मेकर्स ने रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘हेरा फेरी 3’ 2026 में मानसून से पहले रिलीज हो सकती है. फैंस को एक बार फिर डायलॉग्स, गलतफहमियों और जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग का डोज मिलने वाला है.

स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल
जॉनर: कॉमेडी
रिलीज डेट: अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं

भूत बंगला (Bhoot Bangla)

कॉमेडी में अगर हॉरर का तड़का लग जाए, तो मजा दोगुना हो जाता है. ‘भूत बंगला’ ऐसी ही एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट कॉमेडी फिल्में दे चुकी है. ऐसे में ‘भूत बंगला’ से दर्शकों को हंसी और डर दोनों का मजेदार अनुभव मिलने की उम्मीद है.

स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, परेश रावल, तब्बू, वामिका गब्बी
डायरेक्टर: प्रियदर्शन
रिलीज डेट: 2 अप्रैल 2026

है जवानी तो इश्क होना है

वरुण धवन एक बार फिर अपने फुल ऑन कॉमिक अवतार में नजर आने वाले हैं. डेविड धवन के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक एंटरटेनर रोमांटिक-कॉमेडी होगी. डेविड धवन की फिल्मों में मस्ती, कन्फ्यूजन और एंटरटेनमेंट भरपूर होता है. ऐसे में ये फिल्म यंग ऑडियंस के लिए खास होने वाली है.

स्टार कास्ट: वरुण धवन, पूजा हेगड़े, मृणाल ठाकुर, मौनी रॉय
डायरेक्टर: डेविड धवन
रिलीज डेट: 5 जून 2026

धमाल 4 (Dhamaal 4)

‘धमाल’ फ्रेंचाइजी अपनी स्लैपस्टिक कॉमेडी के लिए जानी जाती है. अब इसका चौथा पार्ट भी 2026 में रिलीज होने जा रहा है. पहले फिल्म को ईद 2026 पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है. धमाल 4 में फिर से वही पागलपन, मस्ती और बेवकूफाना सिचुएशंस देखने को मिलेंगी, जिनके लिए यह फ्रेंचाइजी फेमस है.

स्टार कास्ट: अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी
जॉनर: कॉमेडी
रिलीज डेट: मई 2026

पति, पत्नी और वो दो

2019 में रिलीज हुई ‘पति, पत्नी और वो’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. अब इसका सीक्वल ‘पति, पत्नी और वो दो’ 2026 में सिनेमाघरों में आने वाला है. आयुष्मान खुराना अपनी कॉमेडी और सोशल एंगल वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इस फिल्म में रिश्तों और कन्फ्यूजन का मजेदार तड़का देखने को मिलेगा.

स्टार कास्ट: आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, वामिका गब्बी, रकुल प्रीत सिंह
जॉनर: रोमांटिक-कॉमेडी
रिलीज डेट: 4 मार्च 2026

2026 बनेगा हंसी का साल

कुल मिलाकर साल 2026 कॉमेडी फिल्मों के लिहाज से सुपरहिट साबित होने वाला है. हेरा फेरी 3 जैसी आइकॉनिक फ्रेंचाइजी से लेकर धमाल 4 और भूत बंगला तक हर फिल्म दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाली है.

Read More
Next Story