Varun Dhawan को मिली Keerthy Suresh- Jackie Shroff से ज्यादा फीस, क्या ये है उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म?
Baby John Cast Fees: बेबी जॉन कुछ ही दिनों में स्क्रीन पर आने वाली है. लेकिन क्या आपको पता है इस फिल्म के लिए वरुण धवन ने कितनी फीस ली.
Varun Dhawan के फैंस उनकी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन (Baby John) को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फिल्म रिलीज की डेट नजदीक आने के साथ ही फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है, जिसमें काफी अच्छी स्टोरी लाइन और स्टार कास्ट को दिखाया गया है. जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट पास आती जा रही है. वैसे- वैसे लोगों की एक्साइटेड बढ़ रही है, कई लोग तो इस फिल्म की स्टार कास्ट की फीस के बारे में भी जानना चाहते हैं. तो हम अपनी इस स्टोरी में आपके लिए लेकर आए हैं इस फिल्म की कास्ट की फीस के बारे में जानकारी.
Varun Dhawan
वरुण धवन ने बेबी जॉन का किरदार निभाया है, जिसे सत्य वर्मा के नाम से भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने इस किरदार को निभाने के लिए 25 करोड़ रुपये लिए हैं, जो उनके फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा फीस है.
Keerthy Suresh
बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करते हुए कीर्ति सुरेश ने इस फिल्म में मीरा वर्मा का किरदार निभाया है. उन्होंने अपने रोल के लिए 4 करोड कमाए. इस फिल्म में वो एक अलग की किरदार और लुक में नजर आएंगी.
Jackie Shroff
जाने- मानें एक्टर जैकी श्रॉफ ने बेबी जॉन में खलनायक की भूमिका निभाई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस किरदार के लिए उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
Wamiqa Gabbi
सोशल मीडिया पर ऑल- टाइम एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस वामिका गब्बी फिल्म बेबी जॉन में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में वो एक अलग ही किरदार में दिखाई देंगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के लिए उन्होंने 40 लाख रुपये चार्ज किए हैं.
Salman Khan
सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म में कैमियो किया है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इसके लिए कोई फीस नहीं ली है.
Sanya Malhotra
सान्या मल्होत्रा बेबी जॉन में एक खास भूमिका निभाई हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिसके लिए उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए 1 करोड़ कमाए.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन थिएटर में रिलीज होने के बाद हर फैन ये इंतजार करता है कि ये फिल्म अब किस प्लेटफॉर्म पर होगी? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में दिखाई देंगे. जबकि दिलजीत दोसांझ और थमन पहले से ही नैन मटक्का गाने में कुछ समय के लिए दिखाई दे रहे हैं.