Varun Dhawan मेट्रो वीडियो विवाद पर लगा विराम, टीम ने तोड़ी चुप्पी– कोई जुर्माना या पेंडिंग मामला नहीं...
x

Varun Dhawan मेट्रो वीडियो विवाद पर लगा विराम, टीम ने तोड़ी चुप्पी– कोई जुर्माना या पेंडिंग मामला नहीं...

वरुण धवन का मुंबई मेट्रो वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में घिर गया था. अब एक्टर की टीम ने साफ किया है कि न तो कोई जुर्माना लगा है और न ही कोई कानूनी मामला पेंडिंग है.


गणतंत्र दिवस के आसपास वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. इस वीडियो में वरुण मुंबई मेट्रो ट्रेन में सफर करते नजर आ रहे थे. वीडियो क्लिप में वो मस्ती के मूड में दिखे और मेट्रो के अंदर लगे हैंड ग्रैब और वर्टिकल पोल्स को पकड़कर हल्के-फुल्के अंदाज में पोज करते दिखाई दिए. वीडियो मजेदार था, लेकिन जल्द ही इस पर बहस शुरू हो गई. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कई लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या किसी सेलिब्रिटी को सार्वजनिक जगहों पर इस तरह का व्यवहार करना चाहिए. सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने इसे मस्ती बताया, तो कुछ ने इसे पब्लिक प्रॉपर्टी का गलत इस्तेमाल कहा.

मेट्रो अथॉरिटी की पोस्ट से बढ़ा विवाद

वीडियो वायरल होने के कुछ समय बाद महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने अपने आधिकारिक X (पहले ट्विटर) अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट में मेट्रो के अंदर इस तरह की हरकतों को लेकर चेतावनी दी गई थी. पोस्ट में Metro Railways (Operations and Maintenance) Act, 2002 का जिक्र किया गया, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या उपद्रव करने पर सजा का प्रावधान है. हालांकि पोस्ट का लहजा मज़ाकिया था, लेकिन मैसेज काफी गंभीर था. पोस्ट में लिखा गया, इस वीडियो के साथ भी आपकी एक्शन फिल्मों की तरह डिस्क्लेमर होना चाहिए था. Do Not Try This On Maha Mumbai Metro. इस पोस्ट के बाद लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शायद वरुण धवन पर जुर्माना लगाया गया है या उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई हो सकती है. यही से अफवाहों ने जोर पकड़ लिया.

वरुण धवन की टीम ने दी सफाई

अब इस पूरे मामले पर वरुण धवन की टीम ने आधिकारिक बयान जारी कर दिया है और सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. टीम ने साफ कहा है कि एक्टर पर कोई भी जुर्माना या पेनल्टी नहीं लगाई गई है. टीम के बयान में कहा गया, हम वरुण धवन और मुंबई मेट्रो से जुड़ी हालिया खबरों को लेकर स्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं. हम ये साफ करना चाहते हैं कि वरुण पर किसी भी तरह का कोई जुर्माना या दंड नहीं लगाया गया है. मेट्रो अथॉरिटी द्वारा किया गया पुराना पोस्ट भी हटा लिया गया है और हम इस गलतफहमी को दूर करने में उनके सहयोग की सराहना करते हैं. टीम ने ये भी बताया कि इस पूरे मामले में अब कोई भी मुद्दा लंबित नहीं है.

पब्लिक रूल्स को लेकर वरुण का सम्मान

बयान में आगे कहा गया कि वरुण धवन शहर के नियमों और मेट्रो विभाग के काम का पूरा सम्मान करते हैं. टीम ने कहा, वरुण शहर के नियमों और मेट्रो डिपार्टमेंट के प्रयासों का पूरा सम्मान करते हैं. हमें खुशी है कि इस मामले में कोई भी पेंडिंग इश्यू नहीं है और मीडिया का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने सही जानकारी साझा की. इस बयान के बाद साफ हो गया कि सोशल मीडिया पर जो बातें फैल रही थीं, वे सिर्फ अफवाह थीं.

‘बॉर्डर 2’ में व्यस्त हैं वरुण धवन

इस विवाद के शांत होने के साथ ही वरुण धवन अपने प्रोफेशनल काम में पूरी तरह बिज़ी हैं. वो इस समय ‘बॉर्डर 2’ में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनके काम की काफी सराहना हो रही है. मीडिया रिपोर्ट की रिव्यू में कहा गया है कि वरुण ने इस फिल्म में एक संयमित और गंभीर परफॉर्मेंस दी है. उनकी एक्टिंग में परिपक्वता और भावनात्मक संतुलन साफ दिखाई देता है. वहीं दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने भी अपनी-अपनी भूमिकाओं से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है.

सोशल मीडिया दौर की एक सीख

वरुण धवन का ये मामला एक बार फिर दिखाता है कि सोशल मीडिया के दौर में किसी भी वीडियो या पोस्ट को कितनी जल्दी गलत मतलब में लिया जा सकता है. एक मज़ाकिया पल भी विवाद बन सकता है, खासकर जब बात किसी सेलिब्रिटी की हो. फिलहाल, वरुण धवन के फैंस के लिए राहत की बात ये है कि ये मामला पूरी तरह सुलझ चुका है और एक्टर पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

Read More
Next Story