दिग्गज अभिनेत- निर्माता धीरेज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे
x
Dheeraj Kumar death news

दिग्गज अभिनेत- निर्माता धीरेज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन, निमोनिया से जूझ रहे थे

उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया.


भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत ने एक और चमकता सितारा खो दिया है. दिग्गज अभिनेता और टीवी निर्माता धीरेज कुमार का 79 साल की उम्र में निधन हो गया. वो बीते कुछ दिनों से निमोनिया (pneumonia) से पीड़ित थे और मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. धीरेज कुमार को कुछ दिनों पहले गंभीर सांस की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया. हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

उनके परिवार ने उनकी मृत्यु की पुष्टि करते हुए प्राइवेसी की अपील की है और सभी चाहने वालों का प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद किया है. धीरेज कुमार ने 1965 में मनोरंजन उद्योग में कदम रखा था और फिल्मों से लेकर टेलीविजन तक एक लंबा और सम्मानित करियर बितायाय 1970 से 1984 तक उन्होंने 21 पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया. इसके अलावा उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी कई यादगार भूमिकाएं निभाईं.

धीरेज कुमार ने सिर्फ एक अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि निर्माता के तौर पर भी इंडस्ट्री में बड़ा योगदान दिया. उन्होंने ‘क्रिएटिव आई (Creative Eye)’ नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया, जो खासकर आध्यात्मिक और पौराणिक सीरियल्स के लिए मशहूर हुआ. उनकी सबसे चर्चित और लोकप्रिय टीवी सीरीज़ में से एक रही. ॐ नमः शिवाय जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया और जो आज भी याद की जाती है. धीरेज कुमार की आखिरी सार्वजनिक उपस्थिति नवी मुंबई के खारघर में बने ISKCON मंदिर के उद्घाटन समारोह में देखने को मिली थी. वहां उन्होंने अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा, मुझे यहां विनम्रता के भाव से आना था. लोगों ने मुझे VVIP कहा, लेकिन असली VVIP तो भगवान हैं. धीरेज कुमार के निधन की खबर सुनकर इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. उनके साथ काम कर चुके कई कलाकारों और प्रोड्यूसर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी यादों को साझा किया.

Read More
Next Story