आलिया की शादी का जिक्र करने पर Vijay Sethupathi ने Anurag Kashyap  की थी मदद
x
Vijay Sethupathi helped Anurag Kashyap

आलिया की शादी का जिक्र करने पर Vijay Sethupathi ने Anurag Kashyap की थी मदद

आलिया कश्यप ने पिछले साल मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगॉयर से शादी की थी.


फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में अपनी बेटी आलिया की शादी की तैयारी के दौरान आए आर्थिक संकट के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वो शादी का खर्चा उठाने में असमर्थ थे, लेकिन अभिनेता विजय सेतुपति की मदद से उन्हें तमिल फिल्म महाराजा में एक भूमिका मिली, जिससे ये संभव हो सका.

अनुराग कश्यप ने कहा कि वो अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी की तैयारियों के दौरान आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे थे. विजय सेतुपति ने उनकी मदद की और महाराजा फिल्म में एक भूमिका दिलवाई, जिससे वो शादी का खर्च उठा सके. आलिया कश्यप ने पिछले साल मुंबई में अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगॉयर से शादी की थी.

कैसे मिली महाराजा फिल्म?

अनुराग कश्यप ने विजय सेतुपति के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान वो कई बार विजय सेतुपति से मिले. इमैक्का नोडिगल के बाद मैंने कई साउथ फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए थे, लेकिन एक पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान मैं विजय सेतुपति से अपने पड़ोसी के घर पर बार-बार मिलता रहा. विजय ने उन्हें एक अद्भुत स्क्रिप्ट के बारे में बताया जिसे वो अनुराग तक पहुंचाना चाहते थे. पहले तो अनुराग ने मना कर दिया, लेकिन बाद में विजय सेतुपति की मदद से उन्होंने इसे स्वीकार किया. मैंने उन्हें एक Thank You कार्ड भी दिया.

अनुराग ने आगे बताया कि उन्होंने विजय सेतुपति से आलिया की शादी के खर्चे का जिक्र किया. मैंने उनसे कहा कि मुझे अगले साल अपनी बेटी की शादी करनी है, और मुझे नहीं लगता कि मैं ये अफोर्ड कर पाऊंगा. विजय सेतुपति ने तुरंत कहा, हम आपकी मदद करेंगे और इसी तरह महाराजा फिल्म मिली.

Read More
Next Story