Arijit Singh के रिटायरमेंट ने मचाया हंगामा, Virat Kohli का पुराना ट्वीट फिर हुआ वायरल
x

Arijit Singh के रिटायरमेंट ने मचाया हंगामा, Virat Kohli का पुराना ट्वीट फिर हुआ वायरल

अरिजीत सिंह के प्लेबैक सिंगिंग से दूरी बनाने के ऐलान के बाद विराट कोहली का पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


म्यूजिक इंडस्ट्री उस वक्त पूरी तरह चौंक गई, जब मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह ने अचानक ये ऐलान किया कि वो अब नए गानों के लिए अपनी आवाज नहीं देंगे. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस फैसले ने न सिर्फ फैंस को बल्कि फिल्ममेकर्स को भी हैरानी में डाल दिया. अरिजीत सिंह की आवाज पिछले एक दशक से बॉलीवुड की पहचान बन चुकी है, ऐसे में उनका ये फैसला भावनात्मक झटका साबित हुआ. इसी बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने अरिजीत सिंह की जमकर तारीफ की थी. ये ट्वीट दिखाता है कि अरिजीत की आवाज का असर सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि खेल जगत और आम लोगों तक भी गहराई से पहुंचा है.

अरिजीत सिंह के फैसले से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री हैरान

अरिजीत सिंह ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है, जब वो अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर हैं. ‘तुम ही हो’, ‘चन्ना मेरेया’, ‘अगर तुम साथ हो’ जैसे सुपरहिट गानों से उन्होंने हर दिल में अपनी जगह बनाई. उनकी आवाज को बॉलीवुड की आत्मा कहा जाने लगा था. उनके इस ऐलान के बाद कई फिल्ममेकर्स और म्यूजिक लवर्स चिंता में पड़ गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग ये कहते दिखे कि अब फिल्मों के रोमांटिक और इमोशनल गाने पहले जैसे नहीं लगेंगे. कई फैंस ने अरिजीत के इस फैसले की तुलना विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास से भी की और कहा कि दोनों ही फैसले अपने-अपने फील्ड के लिए भावनात्मक हैं.

विराट कोहली ने खुद को बताया अरिजीत सिंह का सबसे बड़ा फैन

अरिजीत सिंह के ऐलान के बाद विराट कोहली का साल 2016 का एक ट्वीट अचानक वायरल हो गया. ये ट्वीट 26 जनवरी 2016 का है, जिसमें विराट कोहली ने लिखा था, I am probably one of the biggest fans of Arijit Singh. Mesmerized by his talent and soulful voice. I am short of words actually. इस ट्वीट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अरिजीत सिंह की आवाज सिर्फ सिनेमा प्रेमियों को ही नहीं, बल्कि खेल जगत के दिग्गजों को भी छू जाती है. विराट का यह ट्वीट आज भी उतना ही भावुक लगता है, जितना उस वक्त था. इतना ही नहीं, अगले साल विराट कोहली ने अरिजीत सिंह के साथ एक फोटो भी शेयर की थी और उसे अपने लिए प्योर फैनबॉय मोमेंट बताया था. उन्होंने लिखा था, What an amazing person he is. No one has captivated me with their voice like this man. God bless you Arijit. ये तस्वीर और शब्द अरिजीत के लिए विराट के सम्मान और प्यार को साफ दिखाते हैं.

अरिजीत सिंह का इमोशनल फेयरवेल मैसेज

अपने आधिकारिक बयान में अरिजीत सिंह ने फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये फैसला अचानक नहीं था. उन्होंने लिखा, मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने सालों तक मुझे इतना प्यार दिया. मैंने तय किया है कि अब मैं प्लेबैक सिंगिंग के नए असाइनमेंट नहीं लूंगा. ये सफर बहुत खूबसूरत रहा. अरिजीत ने ये भी साफ किया कि वो संगीत से पूरी तरह दूर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो आगे सीखते रहेंगे, अपना म्यूजिक बनाएंगे और एक कलाकार के तौर पर खुद को नए तरीके से एक्सप्लोर करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुछ पुराने कमिटमेंट्स वो जरूर पूरे करेंगे.

अरिजीत सिंह के आखिरी गाने और आगे की राह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिजीत सिंह के कुछ पहले से रिकॉर्ड किए गए गाने, जो 2026 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए हैं, वो रिलीज किए जाएंगे. माना जा रहा है कि फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का गाना ‘मातृभूमि’ उनका आखिरी प्लेबैक सॉन्ग हो सकता है. हालांकि, फैंस को ये उम्मीद है कि अरिजीत का ये ब्रेक अस्थायी हो और वो भविष्य में किसी नए रूप में वापसी करें. फिलहाल, उनका ये फैसला हिंदी सिनेमा के म्यूजिकल इतिहास का एक बेहद भावुक अध्याय बन गया है.

Read More
Next Story