
स्वतंत्रता दिवस पर धूम मचाने आई ‘वॉर 2’
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई ‘वॉर 2’ में पहली बार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी नजर आएगी. दर्शक एक्शन और रोमांच का लुत्फ उठाने को तैयार हैं.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज फैंस के लिए बड़ा दिन आ ही गया है. थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर २. पहली बार दोनों सितारे एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आ रहे हैं, और इस खास मौके को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. स्वतंत्रता दिवस जैसे खास दिन पर फिल्म की रिलीज ने इसकी अहमियत और भी बढ़ा दी है.
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ऋतिक और जूनियर एनटीआर की फिल्में 15 अगस्त या उसके आसपास रिलीज हुई हों. इससे पहले भी कई बार उनकी फिल्में अगस्त के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं. आइए नजर डालते हैं उन फिल्मों पर, जिनका स्वतंत्रता दिवस से खास रिश्ता रहा है.
‘मुझसे दोस्ती करोगे’ (2002)
साल 2002 में रिलीज हुई मुझसे दोस्ती करोगे में ऋतिक रोशन के साथ करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी नजर आई थीं. फिल्म का निर्देशन कुणाल कोहली ने किया था, जबकि यश चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया था. 9 अगस्त 2002 को रिलीज हुई इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी. महज 12.95 करोड़ रुपये की कमाई के साथ यह बिलो एवरेज साबित हुई. इसकी नाकामी का कारण कहानी और म्यूजिक का औसत रिस्पॉन्स माना गया.
मोहनजोदड़ो (2016)
अगस्त के महीने में ऋतिक की एक और बड़ी फिल्म थी मोहनजोदड़ो. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी यह पीरियड ड्रामा 12 अगस्त 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म में ऋतिक के साथ पूजा हेगड़े ने लीड रोल निभाया था. भव्य सेट और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बावजूद फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रही. 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी मोहनजोदड़ो ने केवल 58 करोड़ रुपये की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.
यमांदोंगा (2007)
साल 2007 में 15 अगस्त के दिन आई जूनियर एनटीआर की फिल्म यमांदोंगा एक्शन-कॉमेडी जॉनर की थी. इसमें मोहन बाबू और प्रियामनी जैसे कलाकार भी शामिल थे. खास बात यह रही कि इस फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली ने किया था, जो बाद में बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर हुए. लगभग 16-18 करोड़ रुपये के बजट में बनी यमांदोंगा ने वर्ल्डवाइड 47 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. इसे दर्शकों ने खूब सराहा और यह उस समय की हिट फिल्मों में शामिल हो गई.
अब ‘वॉर 2’ से उम्मीदें
अब बारी है वॉर 2 की, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पहली बार साथ नजर आ रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म एक्शन और रोमांच का नया अनुभव देने वाली है. दर्शकों को दोनों सुपरस्टार्स की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस का बेसब्री से इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है.
पिछले अनुभव बताते हैं कि भले ही अगस्त में रिलीज हुई ऋतिक की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन मिला-जुला रहा हो, लेकिन जूनियर एनटीआर ने इस महीने में अच्छा रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में वॉर 2 से बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की उम्मीद की जा रही है. अगर यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ गई, तो यह स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली यादगार फिल्मों की लिस्ट में जरूर शामिल हो जाएगी.