मूड फ्रेश करने के लिए देखें ये 5 हल्की-फुल्की फिल्में
x
Ranbir Kapoor, Shraddha Kapoor

मूड फ्रेश करने के लिए देखें ये 5 हल्की-फुल्की फिल्में

इस हफ्ते की हल्की शुरुआत के लिए आप देख सकते हैं ये 5 मजेदार बॉलीवुड फिल्में.


अगर आप हफ्ते की शुरुआत थोड़ा हल्के और मजेदार अंदाज में करना चाहते हैं, तो ये 5 बॉलीवुड फिल्में आपके लिए एकदम सही हैं. इनमें ड्रामा, रोमांस और कॉमेडी का सही मेल है. जिससे दिन का थकान भी दूर हो जाएगी.

1. तू झूठी मैं मक्कार
कहां देखें- Netflix

ये एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं. साथ में डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और अनुभव सिंह बस्सी भी हैं. ये फिल्म 2023 में आई थी और काफी हिट रही थी. हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस के साथ इसे देखना मजेदार रहेगा.

2. जुगजुग जीयो
कहां देखें- Prime Video

ये एक पारिवारिक ड्रामा-कॉमेडी है जिसमें अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली इसकी पहली फिल्म हैं. ये फिल्म शादीशुदा ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव को मज़ेदार ढंग से दिखाती है.

3. जय मम्मी दी
कहां देखें- Netflix

इस फिल्म में सनी सिंह और सोनाली सहगल की जोड़ी है. फिल्म की कहानी दो प्रेमियों की है, जो अपनी मम्मियों की लड़ाई के बीच फंसे होते हैं. ये एक हल्की-फुल्की कॉमेडी है जिसे आप आराम से देख सकते हैं.

4. शुभ मंगल ज़्यादा सावधान
कहां देखें- Prime Video

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और जीतेन्द्र कुमार एक समलैंगिक जोड़े के रूप में नजर आते हैं, जो अपने रिश्ते को अपने परिवार से स्वीकार करवाने की कोशिश करते हैं. फिल्म में कॉमेडी के साथ एक सामाजिक संदेश भी है. इसमें नीना गुप्ता, गजराज राव और मानवी गगरू भी हैं.

5. कुली नंबर 1
कहां देखें- Prime Video

अगर आप एक मसाला फिल्म देखना चाहते हैं जिसमें कॉमेडी, एक्शन, रोमांस और ड्रामा सब हो तो वरुण धवन और सारा अली खान की कुली नंबर 1 बढ़िया ऑप्शन है. ये फिल्म डेविड धवन की 1995 की सुपरहिट फिल्म का रीमेक है.

Read More
Next Story