
YouTube पर देखें ये 7 जबरदस्त क्राइम थ्रिलर, जिनका क्लाइमैक्स उड़ा देगा आपके होश!
ये फिल्में आपको सस्पेंस, धोखे और रोमांचक एक्शन की दुनिया में ले जाती हैं.
अगर आपको सस्पेंस, धोखा और एक्शन से भरपूर क्राइम थ्रिलर फ़िल्में पसंद हैं. तो ये लिस्ट आपके लिए है. ये फिल्में आपको थ्रिल, दिमागी खेल और चौंकाने वाले ट्विस्ट के साथ आखिर तक बांधे रखेंगी. चाहे वो खूनी मिस्ट्री हो, हाई-ऑक्टेन डकैती, या साइकोलॉजिकल माइनड गेम्स, इन कहानियों में आपको सबकुछ मिलेगा. अगर आप YouTube पर देखने के लिए बेहतरीन क्राइम थ्रिलर ढूंढ रहे हैं, तो इन हिंदी और इंग्लिश फिल्मों को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर एड कर लें.
1. To Catch a Killer
भाषा- इंग्लिश, क्राइम, थ्रिलर
कहानी- ये फिल्म बाल्टीमोर शहर में एक साइकोपैथिक किलर को पकड़ने की कहानी है, जो नए साल की रात पर एक भयानक शूटिंग को अंजाम देता है. पुलिस अफसर एलेनोर फाल्को और FBI इन्वेस्टिगेटर जैफ्री लैमरक इस कातिल को ढूंढने की कोशिश करते हैं. लेकिन ये धोखे और मानसिक उथल-पुथल से भरी ऐसी केस स्टडी बन जाती है, जिसमें अपराधी का दिमाग समझना ही असली चुनौती बन जाती है.
2. Joseph
भाषा- मलयालम, हिंदी डब उपलब्ध, क्राइम
कहानी- जोजू जॉर्ज द्वारा निभाया गया किरदार जोसेफ, एक रिटायर्ड पुलिस अफसर है, जिसकी इन्वेस्टिगेशन स्किल्स गजब की हैं. जब उसे एक रहस्यमयी मौतों की कड़ी को सुलझाने के लिए बुलाया जाता है, तो वो एक खतरनाक अंग तस्करी रैकेट की परतें खोलता है. ये फिल्म आपको इमोशनल, थ्रिलिंग और शानदार स्टोरीटेलिंग का अनुभव कराएगी.
3. Paharganj
भाषा- हिंदी, मिस्ट्री, थ्रिलर
कहानी- दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में सेट ये फ़िल्म एक स्पेनिश महिला, लॉरा कोस्टा की कहानी है, जो अपने लापता बॉयफ्रेंड की तलाश में भारत आती है, लेकिन ये तलाश उसे अपराध, नशे, राजनीतिक साजिशों और हिंसा की अंधेरी गलियों में धकेल देती है. कई रहस्यों से भरी ये फिल्म एक अंडररेटेड जेम है, जिसे थ्रिलर पसंद करने वालों को जरूर देखना चाहिए.
4. Shaitan
भाषा- हिंदी, क्राइम, थ्रिलर
कहानी- ये कहानी पांच अमीर युवा दोस्तों की है, जिनकी जिंदगी पार्टियों, ड्रग्स और रोमांच से भरी होती है. लेकिन जब एक एक्सीडेंट उनकी जिंंदगी में तूफान मचा देता है, तो वो खुद को बचाने के लिए फर्जी किडनैपिंग की योजना बनाते हैं, लेकिन ये चाल उन्हें अपराध और पागलपन की खतरनाक दुनिया में धकेल देती है, जहां से बच निकलना नामुमकिन लगता है.
5. Midnight
भाषा- कोरियन, हिंदी सबटाइटल्स, सस्पेंस, थ्रिलर
कहानी- ये फिल्म एक बधिर युवती, क्युंग-मी की कहानी है, जो अपनी मां के साथ रहती है. एक रात वो गलती से एक क्रूर सीरियल किलर, दो-सिक को एक महिला पर हमला करते हुए देख लेती है. अब किलर उसे अपने अगले शिकार के रूप में चुन लेता है. क्युंग-मी को अपने दिमाग और हिम्मत का इस्तेमाल कर किसी भी तरह इस शिकारी से बचना होगा. ये फिल्म आपको बेहद टेंशन और थ्रिलिंग एक्सपीरियंस देगी. तो किस फिल्म को देखने का मन है? इन शानदार क्राइम थ्रिलर्स को अभी YouTube पर देखें और आनंद लें.