
इन OTT Platforms पर देखिए दमदार एक्शन करती ये टॉप एक्ट्रेसेस
रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 से लेकर दीपिका पादुकोण की पठान तक ओटीटी पर देखिए कुछ ऐसी शानदार फिल्में, जहां एक्ट्रेसेज ने दमदार एक्शन से सबका दिल जीत लिया.
हम में से बहुत लोग एक्शन फिल्मों के फैन होते हैं. आमतौर पर माना जाता है कि एक्शन सीन सिर्फ मेल एक्टर्स ही शानदार तरीके से कर सकते हैं, लेकिन कई फीमेल एक्टर्स ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. चाहे दीपिका पादुकोण हों या रानी मुखर्जी, इन्होंने एक्शन में भी शानदार काम किया है. यहां देखिए कुछ ऐसी ओटीटी फिल्में जिनमें एक्ट्रेसेस ने जबरदस्त एक्शन दिखाया है.
1 Pathaan
कहां देखें- Prime Video
दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स किए हैं. भले ही फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम भी हैं, लेकिन दीपिका की स्क्रीन प्रेजेंस और एक्शन ने सबका दिल जीत लिया. खबरों के मुताबिक इसका सीक्वल भी बन सकता है.
2 Don: The Chase Begins Again
कहां देखें- Netflix
इस 2006 की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने रोमा भगत का किरदार निभाया है और अपने एक्शन और स्टाइल से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी. फिल्म में अर्जुन रामपाल, ईशा कोप्पिकर, बोमन ईरानी, पवन मल्होत्रा और ओम पुरी सपोर्टिंग रोल में हैं, जबकि करीना कपूर खान ने स्पेशल अपीयरेंस दी है.
3 Mardaani 2
कहां देखें- Prime Video
इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने SP शिवानी शिवाजी रॉय का रोल निभाया है, जो एक 21 साल के खतरनाक क्रिमिनल को पकड़ने की कोशिश करती हैं. ये फिल्म नारी शक्ति और दमदार एक्शन का बेहतरीन उदाहरण है.
4 Naam Shabana
कहां देखें- Zee5
तापसी पन्नू ने इस फिल्म में शबाना खान का किरदार निभाया है. ये फिल्म बेबी का प्रीक्वल है और तापसी का एक्शन अवतार देखने लायक है. साथ में मनीष बाजपेयी और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल में हैं.
5 Singham Again
कहां देखें- Prime Video
ये फिल्म रामायण पर आधारित है और इसमें दीपिका पादुकोण DCP शक्ति शेट्टी (Lady Singham) के रूप में नजर आती हैं. उनके एक्शन सीन्स देखने लायक हैं. फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर जैसे कई सितारे हैं. अगर आप एक्शन पसंद करते हैं और फीमेल पावर को ऑन-स्क्रीन देखना चाहते हैं, तो ये फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में ज़रूर होनी चाहिए.