Weekend Binge: इन फिल्मों में दिखाई गई है India Vs Pakistan की लड़ाई, फिल्मों को देखकर बढ़ जाता है जोश
x

Weekend Binge: इन फिल्मों में दिखाई गई है India Vs Pakistan की लड़ाई, फिल्मों को देखकर बढ़ जाता है जोश

ये फिल्में न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण पलों को भी जीवंत करती हैं.


चलिए नजर डालते हैं बॉलीवुड की उन शानदार फिल्मों पर, जो भारत और पाकिस्तान के बीच दशकों से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता को बखूबी दिखाती हैं. इस वीकेंड पर OTT पर मौजूद इन फिल्मों को देखिए, जो प्रेम, बिछड़ने का दर्द और वीरता को भारत-पाक संबंधों की पृष्ठभूमि में पेश करती हैं.

बॉर्डर – प्राइम वीडियो

साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में 'लौंगेवाला की लड़ाई' पर आधारित ये फिल्म हमारे दिलों में आज भी बसी हुई है. जेपी दत्ता की इस ब्लॉकबस्टर में सनी देओल, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इसके गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं.

हिंदुस्तान की कसम – जियोहॉटस्टार

अजय देवगन, मनीषा कोइराला और अमिताभ बच्चन अभिनीत यह युद्ध नाटक दो जुड़वां भाइयों की कहानी है, जो बचपन में बिछड़ जाते हैं. फिल्म देशभक्ति, बलिदान और वफादारी के भावों को बड़े ही शानदार तरीके से दर्शाती है.

गदर: एक प्रेम कथा – जी5

इस फिल्म का जिक्र होते ही सबसे पहले याद आता है वो हैंड पंप सीन. सही कहा ना? और मैं निकला गड्डी लेके गाना तो जैसे हर किसी की जुबां पर था. सनी देओल के तारा सिंह और अमीषा पटेल के सकीना वाले किरदार को लोग आज भी याद करते हैं. इसका दूसरा भाग गदर 2 साल 2023 में रिलीज हुआ था.

LOC कारगिल – प्राइम वीडियो

1999 के भारत-पाक कारगिल युद्ध पर आधारित ये फिल्म भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान की गाथा कहती है. इसमें युद्ध के कठिन हालात और रणनीतिक अभियानों को बखूबी दिखाया गया है.

लक्ष्य – नेटफ्लिक्स

फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित ये फिल्म एक युवा लड़के की कहानी है, जो कारगिल युद्ध के दौरान एक दृढ़निश्चयी सेना अधिकारी बनता है. इसमें ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों – जी5

अक्षय कुमार का वो डायलॉग याद है? मां के दूध में तो दम होता ही है. चाहे वो हिंदुस्तान की हो या पाकिस्तान की. इस संवाद ने सच में रोंगटे खड़े कर दिए थे. अमिताभ बच्चन और बॉबी देओल ने भी इसमें शानदार अभिनय किया है.

द गाजी अटैक – नेटफ्लिक्स

क्या आपको 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान PNS Ghazi के डूबने की घटना याद है? ये फिल्म उसी सच्ची घटना पर आधारित है. के के मेनन, अतुल कुलकर्णी, राणा दग्गुबाती, तापसी पन्नू और सत्यदेव के शानदार अभिनय से सजी यह अंडरवॉटर वॉर ड्रामा काफी gripping है.

राजी – प्राइम वीडियो

मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आलिया भट्ट ने भारतीय जासूस सहमत सैयद का किरदार निभाया है. विक्की कौशल ने इकबाल सैयद और जयदीप अहलावत ने रॉ एजेंट मनव चौधरी की भूमिकाओं में बेहतरीन अभिनय किया है.

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक – जी5

जब विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल बनकर पूछा, हाउज द जोश? तो सबने एक साथ कहा, हाई सर! आदित्य धर द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2016 में उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है.

शेरशाह – प्राइम वीडियो

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत ये बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में देशभक्ति और बलिदान की भावना को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है.

Read More
Next Story