
वीकेंड पर किसका चला सिक्का? ‘धुरंधर’ बनी बादशाह, लेकिन ‘अखंडा 2’ दे रही है कड़ी टक्कर
वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर बनी बादशाह, लेकिन अखंडा 2 दे रही है कड़ी टक्कर. जानिए किस फिल्म ने कितनी कमाई की और कौन रहा पीछे.
साल का आखिरी महीना दिसंबर हमेशा से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए बेहद खास माना जाता है. इस समय दर्शकों की छुट्टियां, त्योहारों का माहौल और नई फिल्मों की लाइन-अप बॉक्स ऑफिस को गर्म कर देती है. इस वक्त सिनेमाघरों में भी तीन बड़ी फिल्में आपस में टकरा रही हैं और वीकेंड पर जबरदस्त कमाई कर रही हैं. एक तरफ रणवीर सिंह की मल्टीस्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर आंधी बनकर छाई हुई है, तो दूसरी तरफ साउथ की एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2’ भी पीछे नहीं है और लगातार मजबूत कमाई कर रही है. वहीं, कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं 2’ भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है. आइए जानते हैं वीकेंड पर किसने मारी बाजी और कौन रह गया पीछे.
किस किसको प्यार करूं 2: उम्मीदों से कम प्रदर्शन
कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ साल 2015 में आई सुपरहिट फिल्म का सीक्वल है. पहली फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था, लेकिन दूसरे पार्ट को वही जादू दोहराने में मुश्किल हो रही है. रविवार का कलेक्शन 2.85 करोड़ रुपये और कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 7.20 करोड़ रुपये है. फिल्म की कहानी और कॉमेडी दर्शकों को उतना इंप्रेस नहीं कर पाई, जितनी उम्मीद की जा रही थी. हालांकि फैमिली ऑडियंस के बीच फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये बाकी दोनों फिल्मों से काफी पीछे चल रही है.
अखंडा 2: साउथ से आई तूफानी एंट्री
साउथ सिनेमा की दमदार एक्शन फिल्म ‘अखंडा 2’ बॉक्स ऑफिस पर तेजी से रफ्तार पकड़ चुकी है. फिल्म की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी रही हो, लेकिन दूसरे दिन से इसने शानदार उछाल मारी. ओपनिंग डे में इस फिल्म ने 8 करोड़ रुपये, तीसरे दिन (रविवार) का कलेक्शन 15 करोड़ रुपये और 3 दिन का कुल कलेक्शन 61 करोड़ रुपये है. फिल्म का हाई-ऑक्टेन एक्शन, दमदार डायलॉग्स और साउथ सिनेमा का मास अपील वाला अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. खासकर सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में फिल्म जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और लगातार डबल डिजिट कमाई कर रही है.
धुरंधर: बॉक्स ऑफिस की निर्विवाद बादशाह
अब बात करते हैं उस फिल्म की जिसने इस वीकेंड बॉक्स ऑफिस पर राज किया. रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’. रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ने साफ कर दिया था कि यह लंबी रेस का घोड़ा है. ओपनिंग डे 28 करोड़ रुपये, रविवार का कलेक्शन 59 करोड़ रुपये और कुल घरेलू कलेक्शन 351 करोड़ रुपये है. फिल्म हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. रविवार को लगभग 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूना ये साबित करता है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है.
रणवीर सिंह के साथ-साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकारों की मौजूदगी ने इसे और मजबूत बना दिया है. अगर तुलना करें तो फिलहाल धुरंधर बॉक्स ऑफिस की साफ-साफ बादशाह बनी हुई है. हालांकि अखंडा 2 जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, वह इसे कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. आने वाले दिनों में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अखंडा 2 अपनी पकड़ और मजबूत कर पाती है या धुरंधर का दबदबा बरकरार रहता है. वीकेंड बॉक्स ऑफिस की तस्वीर साफ है. धुरंधर इस समय नंबर-1 पर बनी हुई है, लेकिन अखंडा 2 लगातार मजबूत चुनौती पेश कर रही है. वहीं किस किसको प्यार करूं 2 को अभी लंबा रास्ता तय करना बाकी है.

