जब इस फिल्म के फ्लॉप होने पर Aamir Khan ने Kareena Kapoor Khan से कहा बात तो करेगी...
x

जब इस फिल्म के फ्लॉप होने पर Aamir Khan ने Kareena Kapoor Khan से कहा 'बात तो करेगी...'

Aamir khan और kareena Kapoor की फिल्म Laal Singh Chaddha बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसका आमिर खान को बहुत दुख था.


Aamir Khan और Kareena Kapoor Khan की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. अद्वैत चंदन की ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसने लगभग 61 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये से ज्यादा था. आमिर (Aamir Khan flop movie) अक्सर लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha collection) की असफलता के बारे में बात करते दिखाई देते हैं और इसकी जिम्मेदारी लेते रहे हैं. अब करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan Movies) ने भी इस बारे में खुलकर बात की है.

जब आमिर खान टूट गए थे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर खान ने लाल सिंह चड्ढा की फ्लॉप होने के बारे में बात की और बताया कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद आमिर खान टूट गए थे. उन्होंने याद किया कि फिल्म की रिलीज के बाद आमिर उनसे मिले थे और उनसे सवाल किया था कि क्या वो उनसे बात करेंगी या नहीं क्योंकि अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई है. उन्होंने कहा, पिक्चर नहीं चली हमारी, तू बात तो करेगी ना मुझसे? करीना कपूर खान ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि उनके किरदार रूपा ने उनके लिए सिंघम अगेन में निभाए गए किरदार समेत किसी भी किरदार से कहीं ज्यादा काम किया है. करीना ने कहा कि ये फिल्म ये सोचकर नहीं बनाई गई थी कि ये 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी बल्कि इसे पूरे दिल से बनाया गया था.

करीना कपूर खान ने ये भी याद किया कि फिल्म की शूटिंग COVID के दौरान की गई थी और वो प्रेग्नेंट भी हो गई थीं. उन्होंने शेयर किया कि वो डरी हुई थीं और सोच रही थीं कि आमिर कैसे प्रतिक्रिया देंगे क्योंकि फिल्म की शूटिंग 50-60 प्रतिशत तक नहीं हो पाई थी. ये उनके पति सैफ अली खान ही थे जिन्होंने उन्हें आमिर खान को लिस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया. जैसा कि उन्होंने किया, आमिर ने उन्हें ये कहकर प्यार से कहा कि वो उनके लिए खुश हैं और उनकी फिल्म पूरी होने तक इंतजार करेंगे.

Read More
Next Story