जब इस फिल्म को नहीं करना चाहती थीं Ananya Panday, पिता Chunky Panday को ठहराया दोषी
x

जब इस फिल्म को नहीं करना चाहती थीं Ananya Panday, पिता Chunky Panday को ठहराया दोषी

हाल ही में एक बातचीत के दौरान अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लिगर में काम करना नहीं चाहती थीं.


बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) कम उम्र में फिल्मी दुनिया में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है. इसी बीच अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा ने साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म लाइगर में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. फिल्म रिलीज होने से पहले काफी चर्चा में थी, लेकिन रिलीज होने के बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी. लगभग तीन साल बाद चंकी पांडे खुलकर सामने आए और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शुरू में फिल्म करने से झिझक रही थी. उसे लगा कि शायद वे ये किरदार निभाने के लिए बहुत छोटी है.

एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस फिल्म को करने के लिए राजी नहीं थी. उन्होंने शेयर किया कि जब अनन्या उनके पास पहुंची, तो वो फिल्म करने को लेकर काफी कंफ्यूज थी, ये सोचकर कि वो इसे करने के लिए बहुत छोटी थी. हालांकि उनके पिता ही थे जिन्होंने उसे फिल्म को करने के लिए प्रेरित किया.

हाउसफुल 5 के एक्टर ने खुलासा किया, मुझे अच्छे से याद है उसने कहा, पापा, मैं ये करने के लिए बहुत छोटी हूं. मैंने कहा कि आप ये करो. ये एक बड़ी फिल्म है, लेकिन शायद वो सही थी. वो इसे करने के लिए बहुत छोटी थी. उन्होंने कहा कि जब अनन्या ने इंडस्ट्री में कदम रखा था तब वो केवल 18 साल की थीं और उनका चेहरा मासूम बच्ची जैसा था. साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म लाइगर का निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया था और ये विजय देवरकोंडा की हिंदी सिनेमा में पहली फिल्म थी. एक इंटरव्यू के दौरान अनन्या ने मजाकिया अंदाज में अपने पिता को फिल्म करने की सलाह देने के लिए दोषी ठहराया था.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या के पास इन दिनों पाइपलाइन में कई सारी फिल्में हैं. इसमें अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ केसरी 2 शामिल है. ये फिल्म दिवंगत वकील और राजनेता सर चेट्टूर शंकरन नायर के जीवन और काम पर आधारित एक बायोपिक है, जो जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित है.

Read More
Next Story