जब Elon Musk के बच्चों से मिले PM Modi, वो कौस सी भारत से जुड़ी चीजें की गिफ्ट?
x

जब Elon Musk के बच्चों से मिले PM Modi, वो कौस सी भारत से जुड़ी चीजें की गिफ्ट?

एलन मस्क ने अपनी पार्टनर शिवोन जिलिस और बच्चों के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की. मोदी ने बच्चों को भारतीय साहित्य की किताबें गिफ्ट कीं.


भारत अपने अतिथि का प्यार भरे स्वागत भरे व्यवहार के लिए जाना जाता है और जब भारतीय प्रधान मंत्री ने एलोन मस्क और उनके तीन बच्चों से मुलाकात की, तो उन्होंने उसी विरासत को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी का भव्‍य स्‍वागत हुआ. डोनाल्‍ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री आज पहली बार उनसे मिली. ठीक इससे पहले अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी स्‍पेस एक्‍स और टेस्‍ला जैसी कंपनी के मालिक एलन मस्क और पार्टनर शिवोन जिलिस और उनके तीन बच्चों से भी मिले. पीएम मोदी ने बच्चों को भारतीय साहित्य की कुछ किताबें गिफ्ट की.

लेकिन वो तीन किताबें कौन सी हैं? उन किताबों को क्या नाम है अगर आप जान जाएंगे तो आपका सर गर्व से उठ जाएगा. खुशी से आप कह उठेंगे वाह! जी हां, आपको बता दें, पीएम मोदी जी ने रवींद्रनाथ टैगोर की द क्रिसेंट मून, पंडित विष्णु शर्मा की पंचतंत्र और द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन मस्‍क के बच्‍चों को गिफ्ट की है. अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर बैठक की तस्वीरें शेयर करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, श्री एलोन मस्क के परिवार से मिलना और कई विषयों पर बात करना भी खुशी की बात थी.

हालांकि सभी किताबें सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताबों में गिनी जाती हैं, लेकिन द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन सबसे अलग है. काल्पनिक शहर मालगुडी के आसपास आरके नारायण और उनका काम दशकों से पीढ़ियों को एंटरटेन कप रहा है. उनकी किताबें हम सभी को मालगुडी डेज की ओर ले जाता है. साल 1986 में पहली बार टेलीकास्ट मालगुडी डेज आर. के. पर आधारित एक क्लासिक हिंसी सीरीज है. ये सीरीज आम लोगों के रोजमर्रा के संघर्षों, सपनों और भावनाओं को दिखाने के लिए जानी जाती थी. इसको हमेशा पसंद किया जाता है.

Read More
Next Story