जब फिल्मों के लिए Shahid Kapoor ने दी फूड की कुर्बानी, इस फिल्म के सेट पर रोज पिया करते थे 20 सिगरेट
x

जब फिल्मों के लिए Shahid Kapoor ने दी फूड की कुर्बानी, इस फिल्म के सेट पर रोज पिया करते थे 20 सिगरेट

आज शाहिद कपूर अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फिल्म इश्क-विश्क से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहिद ने कई हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी. विवाह, जब वी मेट, हैदर, कबीर सिंह.


एक समय ऐसा था जब शाहिद कपूर को चॉकलेटी हीरो के नाम से जाना जाता था. जब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी तब वो काफी सिंपल और स्मार्ट बॉय का रोल निभाते दिखाई दिए थे. लेकिन उसके बाद उन्होंने रोल के साथ एक्सपेरिमेंट्स करके प्रूव कर दिया कि वो इंटेंस लुक वाले रोल भी कर सकते हैं. हालांकि इन किरदारों के परफेक्शन लिए एक्टर ने कड़ी मेहनत की और बहुत सी कुर्बानियां भी दी. कभी उन्हें स्ट्रिक्ट डाइट को फॉलो करना पड़ा था, तो कभी न चाहते हुए भी दिन में 20-20 सिगरेट पीनी पड़ीं थी.

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म उड़ता पंजाब के लिए शाहिद कपूर को खाने की कुर्बानी देनी पड़ी थी, लेकिन इस कुर्बानी ने शाहिद को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिलवाया. इस फिल्म में शाहिद की एक्टिंग देखने लायक थी और इस रोल को निभाकर उन्होंने प्रूव कर दिया कि वो हर किस्म के रोल को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. फिल्म उड़ता पंजाब में शाहिद ने ड्रग्स एडिक्ट टॉमी सिंह का किरदार निभाया था. फिल्म के इस रोल के लिए उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की थी.

डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, शाहिद नॉनवेज नहीं खाते और ना ही शराब- सिगरेट पीते हैं. मैंने उन्हें इस रोले के लिए बहुत सारी कॉफी पिलाई थी. ताकी जैसा मैं चाह रहा था कि वो स्क्रीन पर नशेड़ी दिखें. शाहिद के साथ हमने ये फॉर्मूला अपनाया था.

वहीं बात करें साल 2018 में आई फिल्म पद्मावत के बारे में तो शाहिद ने सबसे ज्यादा अपनी डाइट पर फोकस किया था. इसके लिए वो 14 घंटे की शूटिंग करते थे और 2 घंटे वर्कआउट. राजा-महाराजा की तरह बॉडी बनाने के लिए उन्होंने 40 दिन तक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी. इस डाइट में उन्होंने 15 दिन तक नमक और चीनी नहीं खाया था.

लेकिन इन सब के बीच हम कबीर सिंह का रोल कैसे भूल सकते हैं. शाहिद ने इस किरदार के लिए भी काफी कड़ी मेहनत की थी. वो इस फिल्म के सेट पर रोज 20 सिगरेट पीते थे. आपको बता दें, शाहिद शाहिद के करियर की ये बेस्ट फिल्मों में से एक है. इस रोल के लिए उन्होंने वजन बढ़ाया था और घटाया भी था. इस किरदार के लिए उन्होंने 8 किलो वजन बढ़ाया था. वहीं मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका निभाने के लिए उन्होंने 12 किलो वजन कम किया था.

वैसे शाहिद कपूर रियल लाइफ में सिगरेट नहीं पीते, लेकिन इस फिल्म के लिए उन्होंने सेट पर शूटिंग के दौरान एक दिन में करीब 20 सिगरेट पी थी. एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद ने फिल्म को लेकर बताया था कि, मैं दिन में 20 सिगरेट पीता था. फिर घर लौटने से पहले 2 घंटे नहाता था, ताकि बच्चों और बाकी लोगों पर मेरे रोल की निगेटिविटी न पड़े.

Read More
Next Story