
Ranbir Kapoor या Ranveer Singh कौन है बेहतर एक्टर? जानिए दीपिका पादुकोण का जवाब
एक पुराने इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने कहा था कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह में से बेहतर अभिनेता चुनना ऐसा है जैसे.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने दोनों रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के साथ काम किया है. ऐसे में जब दिए एक पुराने इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि इन दोनों में से बेहतर एक्टर कौन है, तो उन्होंने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में इस सवाल से बचते हुए एक दिलचस्प जवाब दिया.
मां या पापा में से किसे चुनोगे?
दीपिका का जवाब ये इंटरव्यू इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा के प्रमोशन के दौरान लिया गया था. एक फैन ने जब पूछा कि रणवीर और रणबीर में से कौन बेहतर एक्टर हैं, तो दीपिका ने कहा, ये ऐसा है जैसे कोई पूछे कि आपको मां ज्यादा पसंद है या पापा. इस पर रणबीर कपूर ने मजाक में कहा, मैं पापा बनना चाहता हूं.
दीपिका ने आगे कहा- मुझे लगता है कि हम हर चीज़ की तुलना करने में लगे रहते हैं. फिल्में एक्टर को-स्टार्स. जबकि ऐसा जरूरी नहीं है. दोनों की शख्सियत और काम करने का तरीका अलग है और हमें उन्हें उनके तरीके से स्वीकार करना चाहिए.
रणबीर और दीपिका का बीता रिश्ता
बहुत से लोग जानते हैं कि रणबीर और दीपिका की मुलाकात फिल्म बचना ए हसीनों के सेट पर हुई थी और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था. दीपिका ने तो रणबीर के नाम का टैटू भी अपनी गर्दन के पीछे बनवाया था. लेकिन एक साल बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. फिर भी दोनों ने दोस्ती बनाए रखी और ये जवानी है दीवानी और तमाशा जैसी फिल्मों में साथ नजर आए.
दीपिका और रणवीर का प्यार और शादी
दीपिका और रणवीर ने राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, 83 और सिंघम अगेन जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. 2018 में दोनों ने एक भव्य शादी की. 2024 में दोनों एक प्यारी सी बेटी दुआ के माता-पिता बने.