कौन हैं RJ Mahvash? Yuzvendra Chahal के साथ है लिंकअप की खबरें!
x

कौन हैं RJ Mahvash? Yuzvendra Chahal के साथ है लिंकअप की खबरें!

इंटरनेट पर इस समय भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और RJ महवश (RJ Mahvash) की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं.


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और RJ महवश को एक साथ देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी लिंकअप की खबरें तेज हो गई. कुछ लोग इन्हें एक साथ जोड़ने लगे, तो कुछ महवश के बारे में जानने के लिए एक्साइटिंग हो गए, खासकर तब जब चहल और धनश्री वर्मा की तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं.

कौन हैं RJ महवश?

RJ महवश, जिनका असली नाम महवश अमू है. वो अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं. वो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो मजेदार वीडियो बनाती हैं. इसके अलावा वो महिलाओं को सशक्त बनाने वाले कंटेंट के लिए भी जानी जाती हैं. महवश ने अलीगढ़ AMU यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की और फिर जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री पूरी की. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो मिर्ची में एक रेडियो जॉकी RJ के रूप में की, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर के रूप में पहचान बनाई.

बिग बॉस का ठुकराया था ऑफर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महवश को बिग बॉस सीजन 14 में शामिल होने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था. इसके अलाव उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के ऑफर भी ठुकराए और अपने सोशल मीडिया करियर पर फोकस किया. इंस्टाग्राम पर उनके 1.7 मिलियन फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 8 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के साथ वो एक बड़ी डिजिटल स्टार बन चुकी हैं. इसी के साथ उन्होंने द आर्चीज के साथ अपनी पहली वेब सीरीज की घोषणा की थी. महवश ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म सेक्शन 108 को भी प्रोड्यूस किया है.

चहल और महवश के लिंकअप की खबरें

महवश और चहल के अफेयर की चर्चा तब शुरू हुई जब क्रिसमस सेलिब्रेशन की उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थी. हालांकि महवश ने खुद इन खबरों को बेबुनियाद बताया और फैंस से निजता का सम्मान करने की अपील की. युजवेंद्र चहल ने भी इस अफवाह पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की झूठी खबरें उनके परिवार के लिए तकलीफदेह हैं और फैंस से अपील की कि वो ऐसी बातों पर ध्यान न दें. क्रिकेट की बात करें तो युजवेंद्र चहल IPL 2025 में पंजाब किंग्स की टीम से खेलते नजर आएंगे.

Read More
Next Story