कौन हैं सानिया चंदोक? अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर, जिनका है मुंबई का मशहूर कारोबारी घराना
x
Who is Saaniya Chandok Arjun Tendulkar Fiance

कौन हैं सानिया चंदोक? अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर, जिनका है मुंबई का मशहूर कारोबारी घराना

जानिए कौन हैं सानिया चंदोक, अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर. मुंबई के प्रभावशाली घराने से ताल्लुक, LSE ग्रैजुएट, पालतू जानवरों के लिए बिजनेस और एनिमल वेलफेयर में सक्रिय.


क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई की खबर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन ने बुधवार को एक निजी समारोह में सानिया चंदोक से सगाई की, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद थे. हालांकि, अभी तक दोनों परिवारों की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सानिया चंदोक कौन हैं?

सानिया चंदोक का जन्म और परवरिश मुंबई में हुई है. वो गौरव घई की बेटी और जाने-माने उद्योगपति रवि घई की पोती हैं. रवि घई मुंबई के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और आइसक्रीम ब्रांड ब्रुकलिन क्रीमेरी के मालिक हैं. उनका परिवार ग्रैविस ग्रुप चलाता है, जो भारत में बास्किन-रॉबिन्स के ऑपरेशंस भी मैनेज करता है. सानिया ने मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की और फिर लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स (LSE) से 2020 में बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रैजुएशन पूरा किया.

करियर और बिजनेस

सानिया चंदोक एक युवा उद्यमी और पशु कल्याण कार्यकर्ता हैं. उन्होंने मुंबई में Mr Paws Pet Spa & Store LLP की स्थापना की है. ये पालतू जानवरों के लिए स्पा और स्टोर की सुविधा देता है. सानिया कंपनी में डिजाइनटेड पार्टनर और डायरेक्टर के तौर पर काम करती हैं. वो Worldwide Veterinary Service (WVS) ABC प्रोग्राम से वेटरिनरी टेक्नीशियन की सर्टिफिकेशन भी रखती हैं.

सोशल मीडिया और निजी जीवन

सानिया का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है और वो आमतौर पर सुर्खियों से दूर रहती हैं. हालांकि, इस साल की शुरुआत में अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर के साथ उनकी तस्वीरें जयपुर वेकेशन के दौरान सामने आई थीं. IPL मैचों के दौरान भी सारा और सानिया को एक साथ कई बार देखा गया है.

परिवार का कारोबार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सानिया के परिवार की कंपनी ग्रैविस फूड्स ने वित्त वर्ष 2023–24 में 624 करोड़ का राजस्व कमाया, जो पिछले साल की तुलना में 20% ज्यादा है. कंपनी के पास 90,100 की पेड-अप कैपिटल और 2.23 करोड़ की ऑथराइज्ड कैपिटल है.

अर्जुन तेंदुलकर के बारे में

25 साल के अर्जुन तेंदुलकर ने 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए IPL डेब्यू किया था. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो ओवर में 17 रन दिए. दिसंबर 2022 में उन्होंने गोवा की ओर से रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया और पहली पारी में 207 गेंदों पर 120 रन बनाकर अपने पिता सचिन तेंदुलकर की तरह डेब्यू में शतक लगाने का कारनामा किया.

Read More
Next Story