Mirzapur Season 4 में Ali Fazal को गुड्डू पंडित पर क्यों आया तरस? जानिए असली वजह
x

Mirzapur Season 4 में Ali Fazal को गुड्डू पंडित पर क्यों आया तरस? जानिए असली वजह

मिर्जापुर सीजन 3 में अली फजल गुड्डू पंडित के रूप में वापसी कर रहे हैं, जिसे लेकर फैंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. अब उन्होंने अपने किरदार के बारे में दिलचस्प बातें शेयर की हैं.


Mirzapur Series में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अली फजल ने अपने सिंपल किरदार से लाखों दिलों को जीतने में कामयाबी हासिल की है. मिर्जापुर 3 में गुड्डू वापस आ गए और निर्माताओं ने उसकी परफॉर्मेंस की काफी तारीफ की थी. गुड्डू पंडित ने पूर्वांचल के लुक हो या बात करने का स्टाइट उसको पूरी कॉपी करने की कोशिश की, लेकिन मिर्जापुर 3 के अंत तक गुड्डू का जीवन बिखर गया और नेटिजेंस को उसकी हालत पर बुरा लगा. आगले सीजन में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए और अली ने कहा कि उन्हें उसके लिए दुख है.

एक इंटरव्यू के दौरानॉ फजल अली ने गुड्डू पंडित के बारे में एक दिलचस्प बात की. अली फजल ने कहा, कोई नहीं और ये भी बताया कि गुड्डू पूरी तरह से अपनी समझदारी खोने की राह पर है. उन्होंने इस बात को कबूल किया कि मुझे उसके लिए दुख है. मिर्जापुर साल 2018 में रिलीज हुआ था और तब से इसने दर्शकों को बांधे रखा हुआ है.

मिर्जापुर का दूसरा सीजन अक्टूबर साल 2020 में रिलीज हुआ था और इसमें गुड्डू पंडित उर्फ अली फजल और कालीन भैया उर्फ पंकज त्रिपाठी का जीवन दिखाया गया. कुछ ही समय में ये सीरीज भारत की सबसे फेमस सीरीज बन गई. मिर्जापुर सीजन 3 जुलाई 2024 में रिलीज हुआ और इसकी स्टोरी के लिए तारीफ की. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मिर्जापुर का सीजन 4 तैयार है. फैंस मिर्जापुर सीजन चार की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर 4 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में आएगा. मेकर्स इसके अगले सीजन में इंटेंस ड्रामा और कई नए किरदार जोड़ेंगे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अली फजल अनुराग बसु की मेट्रो…इन डिनो में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख के साथ नजर आएंगे. उनके पास राज एंड डीके की पीरियड फैंटेसी थ्रिलर रक्त ब्रह्मांड भी है, जिसमें सामंथा रूथ प्रभु भी हैं. इन सब के अलावा वो लाहौर 1947 और ठग लाइफ में भी नजर आएंगे.

Read More
Next Story