Govinda क्यों आते थे सेट पर लेट? Dilip Kumar की वजह से छोड़ी थी 25 फिल्में
x

Govinda क्यों आते थे सेट पर लेट? Dilip Kumar की वजह से छोड़ी थी 25 फिल्में

उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार साहब के मार्गदर्शन ने उनकी जिंदगी बदल दी.


बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा ने हाल ही में खुलासा किया कि वो हमेशा शूटिंग सेट पर देर से क्यों पहुंचते थे. उन्होंने ये भी बताया कि एक समय ऐसा था जब उनकी 49 फिल्में फ्लोर पर थीं, और वो लगातार 16 दिन तक बिना रुके काम करते थे. गोविंदा ने खुद को अनपढ़ आदमी बताया, जिसे फिल्म इंडस्ट्री के लोग शोषण कर रहे थे, लेकिन उनकी मुलाकात जब दिलीप कुमार से हुई, तो उन्होंने उन्हें संयम से काम करने और वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रखने की सलाह दी थी.

गोविंदा ने बातचीत के दौरान कहा, मैं कभी भी सेट पर समय पर नहीं पहुंचता था, क्योंकि मैं पहले अपने किरदार की लय को सही करता था. जब तक मेरे सुर और ताल सेट नहीं हो जाते, मैं सेट पर नहीं जाता था. उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार साहब के मार्गदर्शन ने उनकी जिंदगी बदल दी.

गोविंदा ने आगे कहा, मेरी 40-49 फिल्में एक साथ चल रही थीं और मैं एक सेट से दूसरे सेट तक दौड़ता रहता था. मैं एक अनपढ़ आदमी था, जिसे फिल्म वालों ने अपने कब्जे में ले लिया था. अगर दिलीप कुमार साहब मुझे नहीं मिले होते, तो ये लोग मुझे काम कर-करके मार ही डालते. उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार ने उन्हें 25 फिल्में छोड़ने की सलाह दी थी. जब गोविंदा ने चिंता जताई कि उन्हें पैसे लौटाने होंगे, तो दिलीप कुमार ने कहा, अगर जरूरत पड़े तो मैं तुम्हें पैसे उधार दे दूंगा, लेकिन तुम इन फिल्मों को छोड़ दो.

गोविंदा ने याद किया कि जब उन्होंने फिल्मों से पीछे हटना शुरू किया, तो उनके फाइनेंसर ने उनसे कहा, क्या तुम पागल हो गए हो? अभी-अभी तो गरीबी से बाहर निकले हो! लेकिन गोविंदा को दिलीप कुमार की सलाह पर भरोसा था. उन्होंने बताया कि वो कभी-कभी इतने थक जाते थे कि लगातार 1.5 दिन तक सोते रहते थे. गोविंदा ने इस बात को दोहराया कि दिलीप कुमार पहले ऐसे इंसान थे, जिन्होंने सच में उनकी भलाई के बारे में सोचा और उन्हें अपनी सेहत और जिंदगी को प्राथमिकता देने की सीख दी.

Read More
Next Story