Mohanlal ने Rajinikanth की सुपरहिट फिल्म में विलेन बनने से क्यों किया था इनकार?
x

Mohanlal ने Rajinikanth की सुपरहिट फिल्म में विलेन बनने से क्यों किया था इनकार?

एक पुराने इंटरव्यू में मोहनलाल ने खुलासा किया कि वो इस कल्ट क्लासिक फिल्म के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाए.


मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल, जो जल्द ही पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म L2: Empuraan में नजर आएंगे. उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने रजनीकांत की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म में विलेन का किरदार निभाने से इनकार कर दिया था? ये फिल्म सिवाजी: द बॉस थी, जिसे शंकर ने डायरेक्ट किया था और इसमें रजनीकांत के साथ श्रिया सरन, विवेक और सुमन मुख्य भूमिकाओं में थे.

मोहनलाल को इस फिल्म में मुख्य खलनायक आदिशेषन की भूमिका ऑफर की गई थी. साल 2006 में एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि ये किरदार उन्हें काफी दिलचस्प लगा था, लेकिन फिल्म के लिए पूरे एक साल तक अपनी तारीखें देनी पड़तीं, जिससे उन्हें अपने कई मलयालम प्रोजेक्ट छोड़ने पड़ते. उन्होंने कहा, शंकर मुझसे मिले और उन्होंने सिवाजी: द बॉस की कहानी सुनाई. ये एक नकारात्मक किरदार था, जो मुझे काफी दिलचस्प लगा, लेकिन इसे करने के लिए मुझे पूरे एक साल तक कई दिन देने पड़ते, जिससे मेरे मलयालम प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ता. मैं केरल और तमिलनाडु दोनों जगह अपने अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता था. ये एक बेहतरीन विलेन का किरदार था.

बाद में ये रोल सुमन को मिला, जिन्होंने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों और आलोचकों को प्रभावित किया. सिवाजी: द बॉस बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई और 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली तमिल फिल्म बनी. हालांकि साल 2007 में मोहनलाल और रजनीकांत की ऑन-स्क्रीन टक्कर नहीं हो पाई, लेकिन 2023 में दोनों जेलर में एक साथ नजर आए. हाल ही में रजनीकांत ने L2: Empuraan के तमिल ट्रेलर को भी लॉन्च किया. ये फिल्म लूसिफर की सीक्वल है और 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read More
Next Story