Sanjay Leela Bhansali ने इस एक्ट्रेस को क्यों 2 दिन तक रखा था भूखा, Ranveer Singh के साथ भी कर चुकी हैं काम...
x

Sanjay Leela Bhansali ने इस एक्ट्रेस को क्यों 2 दिन तक रखा था भूखा, Ranveer Singh के साथ भी कर चुकी हैं काम...

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने इस एक्ट्रेस के साथ दो बार काम किया है. उन्होंने क्यों इस एक्ट्रेस को भूखा रखा था. ये जानने के लिए पढ़े ये पूरी स्टोरी.


अपनी इस स्टोरी में हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं वो फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं. इस दिवा ने हिंदी के साथ-साथ कई साउथ इंडस्ट्री फिल्मों में भी दिल जीता है. साल 2024 उनके लिए काफी शानदार रहा, क्योंकि उन्होंने एक हिट वेब सीरीज में अपने अभिनय से लोगों को खुश किया. उन्होंने अपने डांस का जलवा दिखाया और उनकी चाल ने सभी का दिल जीत लिया.

SLB ने इस एक्ट्रेस को क्यों रखा 2 दिन भूखा

वैसे आप समझ ही गए होंगे कि हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो अदिति राव हैदरी हैं. इस साल अदिति नेटफ्लिक्स पर संजय लीला भंसाली की हीरामंडी सीरीज में नजर आई थीं. शो में अदिति ने एक वैश्या का किरदार निभाया था और उन्हें अपनी अदाओं और मुजराओं को बखूबी निभाना था. उन्हें बचपन से ही डांस करना पसंद था लेकिन मुजरा उनके लिए बहुत अलग था. रॉकस्टार एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने भरतनाट्यम सीखा लेकिन कथक अलग है और भंसाली सर को ये ही जरूरत थी.

एक्ट्रेस अदिति ने खुलासा किया कि इसे ठीक करने के लिए संजय सर ने उनकी रातों की नींद हराम कर दी और उन्हें दो दिनों तक भूखा भी रखना पड़ा. ये इसे सही करने और उन्हें निराश न करने के बारे में था. इसने सच में मेरी रातों की नींद उड़ा दी थी. जिन सीन में मुझे जोशीले भाषण देने थे, संजय सर ने मुझे एक दिन के लिए भूखा रखा क्योंकि ये सीन स्वाभाविक रूप से नहीं आते हैं और मैंने ऐसा किया. अदिती राव ने बताया था, बहुत खुशी हुई क्योंकि इससे सच में मुझे मदद मिली थी.

उसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वो इन सीन को करने से जूझ रही थीं. इसलिए उन्होंने कहा, मत खाओ' और ऐसा ही हुआ. संजय लीला भंसाली के साथ अदिति का ये दूसरा प्रोजेक्ट था. इससे पहले उन्होंने उनके साथ साल 2018 की फिल्म पद्मावत में काम किया था, जिसमें शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे. इस बीच हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, शेखर सुमन, फरदीन खान, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और कई कलाकार दिखाई दिए थे. संजय लीला भंसाली अब सीजन 2 की तैयारी में लग गए हैं.

Read More
Next Story