Ranbir Kapoor दिन में 20 बार क्यों करते हैं बेटी राहा को वीडियो कॉल, बताई असली वजह
x
Ranbir Kapoor Raha

Ranbir Kapoor दिन में 20 बार क्यों करते हैं बेटी राहा को वीडियो कॉल, बताई असली वजह

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के बेहद प्यारे और जिम्मेदार माता-पिता हैं. दोनों अपने बिजी शेड्यूल में भी राहा खास ध्यान रखते हैं.


रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के प्यारे माता-पिता हैं. दोनों अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद राहा की खुशियों और देखभाल को प्राथमिकता देते हैं. साल 2023 में जब रणबीर कपूर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रमोशन में बिजी थे, तब उन्होंने अपने पिता बनने के अनुभव को शेयर किया. एक इंटरव्यू में रणबीर ने भावुक होकर बताया कि काम की व्यस्तताओं के कारण उन्हें राहा की बहुत याद आती है. मुस्कुराते हुए और भावुक अंदाज में उन्होंने कहा मुझे उसकी बहुत याद आती है. कम से कम 20 बार तो आराम से वीडियो कॉल कर लेता हूं.

उन्होंने आगे कहा इसके पहले भी जब मैं दिल्ली में शूट कर रहा था, तो जब भी छुट्टी मिलती थी. मैं एक दिन के लिए घर आ जाता था. मुझे लगता है कि वो एक दिन इतनी राहत देता है कि आप तरोताजा होकर फिर से काम पर लौट सकते हैं. अभी मैं पिछले 6 दिनों से उसे नहीं देख पाया हूं और मुझे उसकी बहुत याद आ रही है. रणबीर का राहा के प्रति प्यार कई मौकों पर साफ झलकता है. आलिया भट्ट ने एक बार बताया था कि रणबीर का एक खास रूटीन है, जिसमें वो घर के एक खास कोने में राहा के साथ शांति से वक्त बिताते हैं. ये उनका तरीका है ताकि राहा को उनकी मौजूदगी का एहसास हमेशा होता रहे, चाहे उनका शेड्यूल कितना भी व्यस्त क्यों न हो.

रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी एक बार कहा था, जब वो राहा के बारे में बात करता है, तो उसकी आंखें चमक उठती हैं. वो उसके साथ एक अलग ही इंसान बन जाता है.

आलिया और रणबीर का खास तरीका

आलिया भट्ट ने भी राहा के साथ बिताए हर छोटे-बड़े पल को संजोने के लिए रोजाना ईमेल्स लिखने का एक खूबसूरत तरीका अपनाया है. रणबीर भी इस आदत से प्रभावित हुए और उन्होंने इच्छा जताई कि वो भी राहा के लिए खत लिखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे राहा बड़ी होगी. वो ये परंपरा शुरू करेंगे. रणबीर ने एक बार कहा था, अभी सिर्फ चार महीने हुए हैं. इसलिए बताना मुश्किल है कि क्या बदला है. लेकिन उनके हर छोटे-छोटे इशारे और राहा के प्रति प्यार ने ये जाहिर कर दिया कि वो एक भावुक और देखभाल करने वाले पिता बन चुके हैं.

Read More
Next Story