डॉक्टर की पर्ची में क्यों लिखा होता है OD-BD-TDS, क्या होता है इनका मतलब
x

डॉक्टर की पर्ची में क्यों लिखा होता है OD-BD-TDS, क्या होता है इनका मतलब

अक्सर डॉक्टर की पर्ची पर दवा के साइड में कुछ कोड वर्ड लिखे दिखाई देते हैं. क्या होता है उन कोड वर्ड का मतलब.


जब इंसान बीमार पड़ जाता है तो डॉक्टर के पास जरूर जाता है. डॉक्टर जब अपनी पर्ची पर दवाई लिखता है तो वो अपने कोट वर्ड में लिखते हैं जिसे आप आदमी समझ नहीं पाता. डॉक्टर अपनी पर्ची पर दवाई जब लिखता है तो वो कोशिश करता है कि दवा की खुराक लोग असानी स समझ पाए. लेकिन डॉक्टर के कोड बस वो ही समझ सकते हैं. डॉक्टर दवा के आगे BID या BD लिखते हैं. भला अब इस कोड को आम आदमी कैसे कोई समझ सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दवाई के आगे जो कोड वर्ड लिखे होते हैं वो लैटिन शब्द से लिए गए है. दवाई की पर्ची में शॉर्ट फॉर्म को यूज किया जाता है. लैटिन में बीआईडी की फुल फॉर्म है bis in die होता है. लैटिन में इसका मतलब दिन में दो बार दवाई लेनी है. हम अपनी स्टोरी में आपको कुछ कोड वर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानना जरूरी है.

1. BID या BD- (bis in die) दिन में दो बार.

2. TID-TDS-(ter in die) दिन में तीन बार.

3. QD- (quaque die) रोज

4. OD-(Π Bis in die) दिन में एक बार.

5. SOS-(“Si Opus Sit.”) बहुत जरुरी हो तब

6. HS (hora somni) रात में सोने से पहले.

7. PC-(post cibum) खाने के बाद.

8. Ac-(ante cibum) खाने से पहले.

9. q3h (quaque 3 hora) हर तीन घंटे में.

10. qid (quater in die) हर चार घंटे में.

11. od (oculus dexter) दाईं आंख में

12. os (oculus sinister) बाईं आंख में

Read More
Next Story