क्यों Rashmika Mandanna ने छावा के लिए कहा हां? Vicky Kaushal से है कनेक्शन...
x

क्यों Rashmika Mandanna ने छावा के लिए कहा हां? Vicky Kaushal से है कनेक्शन...

Rashmika Mandanna Films: एक्ट्रेस ने फिल्म छावा की स्क्रिप्ट सुनने के बाद की इस फिल्म को करने के लिए पॉजिटिव रिस्पॉन्स दिया था.


Chhaava Movie Update: पुष्पा 2 (Pushpa 2) की बड़ी सफलता के बाद रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट छावा (Chhaava) के लिए तैयारी कर रही हैं, जिसमें वो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ एक्टिंग करती दिखाई देंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मिका (Rashmika) ने अपनी शुरुआत की प्रतिक्रिया शेयर की जब उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था. आपको बता दें, रश्मिका (Rashmika News) को साउथ सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने इस फिल्म को लेकर बताया कि फिल्म निर्माताओं ने उनसे एक महाराष्ट्रीयन रानी की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया तो शुरू में वो हैरान हो गई थी.

इंटरव्यू के दौरान रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Films) ने बताया कि फिल्म छावा (Chhaava) की स्क्रिप्ट पहली बार सुनने के बाद उन्होंने तुरंत क्या कहा था. उन्होंने याद करते हुए बताया कि फिल्म छावा (Chhaava Teaser) की पहली बार स्क्रिप्ट मैंने सुनी तो मुझे काफी अलग लगी. मैंने फिल्म टीम से संपर्क किया और उन्होंने मुझे अपने ऑफिस में बुलाया. उन्होंने मुझे बताया कि ये किसके बारे में है और ये बहुत बड़ा है और मैं अपने दिमाग में सोच रही हूं कि मैं साउथ से हूं. आप मेरे बारे में एक महाराष्ट्रीयन रानी का किरदार निभाने के बारे में कैसे सोच सकते हैं. मुझे आपसे एक सवाल पूछना है. मैं! कैसे? क्या हो रहा है? लेकिन जैसे ही मैंने अपने जीवन में पहली बार स्क्रिप्ट सुनी तो मैंने हां कहने में एक सेकंड भी नहीं लगाया.

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Pushpa 2) ने फिल्म छावा के लिए अपने किरदार में ढलने को लेकर बताया कि वो अपने लुक टेस्ट के दौरान कितनी हैरान थीं. न केवल वो एक महाराष्ट्रीयन रानी की भूमिका में दिख रही थीं, बल्कि मुझे उस किरदार में ढ़लने के लिए हर वो चीज सीखनी पड़ रही है जो उससे मेल खाती है. जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी.

Read More
Next Story