
Sunny Deol ने ‘Border’ क्यों की थी? पिता धर्मेंद्र की इस फिल्म ने बदल दी किस्मत
Sunny Deol ने बताया कि उन्होंने 1997 की Border क्यों की थी. वजह थे उनके पिता धर्मेंद्र और उनकी फिल्म Haqeeqat.
‘Border 2’ के गाने “घर कब आओगे” के लॉन्च इवेंट पर सनी देओल भावुक हो गए. ये कार्यक्रम राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला में BSF जवानों के बीच आयोजित किया गया था. इस मौके पर सनी देओल ने अपने दिवंगत पिता धर्मेंद्र को याद करते हुए एक ऐसा खुलासा किया, जिसने सबका दिल छू लिया. सनी ने बताया कि उन्होंने 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘Border’ सिर्फ इसलिए की थी, क्योंकि वह अपने पिता की एक फिल्म से बेहद प्रभावित थे.
धर्मेंद्र की ‘Haqeeqat’ बनी वजह
सनी देओल ने मंच से कहा, “मैंने Border इसलिए की क्योंकि जब मैंने अपने पिता की फिल्म ‘Haqeeqat’ देखी थी, तो मुझे वह बहुत पसंद आई. मैं तब बहुत छोटा था. जब मैं अभिनेता बना, तो मैंने तय किया कि मैं भी अपने पिता जैसी एक फिल्म जरूर करूंगा।” 1964 में रिलीज हुई ‘Haqeeqat’ भारतीय सेना पर बनी पहली गंभीर युद्ध फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म ने धर्मेंद्र को एक अलग पहचान दी और उसी फिल्म ने सनी देओल के दिल में देशभक्ति सिनेमा की बीज बो दी.
सेना के जवानों को दिया भावुक सम्मान
इवेंट के दौरान सनी देओल ने BSF जवानों को संबोधित करते हुए उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि ‘Border’ रिलीज होने के बाद से जवानों ने उन्हें अपने परिवार का हिस्सा माना. सनी ने माना कि ‘Border’ सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि उसने हजारों युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जवानों के बीच खड़े होकर उन्हें हमेशा गर्व और अपनापन महसूस होता है.
भावनाओं पर नहीं रख पाए काबू
अपने पिता को याद करते हुए सनी देओल खुद को संभाल नहीं पाए. मंच पर बोलते हुए उन्होंने कहा, अब मैं ज्यादा कुछ कह नहीं पाऊंगा, क्योंकि थोड़ा मेरा दिमाग हिला हुआ है. उनकी आंखें नम थीं और वो बार-बार सिर झुकाते नजर आए. ये पल वहां मौजूद हर शख्स के लिए बेहद भावुक था.
पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं सनी
नवंबर में धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार के लिए ये समय बेहद भावनात्मक रहा है. सनी देओल हाल ही में अपने पिता की आखिरी फिल्म ‘Ikkis’ के प्रीमियर में भी शामिल हुए थे. पिता के पोस्टर के सामने खड़े होकर सनी बेहद भावुक हो गए थे. इस दौरान सलमान खान समेत कई करीबी दोस्तों से उनकी मुलाकात हुई. सनी देओल आज भी अपने पिता की उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, जो देशभक्ति, जमीन से जुड़ी कहानियों और सच्ची भावनाओं से बनी थी.
‘Border 2’ की जानकारी
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, सोनम बाजवा, अनन्या सिंह, मेधा राणा. ‘Border’ सिर्फ सनी देओल की फिल्म नहीं थी, वो धर्मेंद्र के सपनों की विरासत थी. आज जब ‘Border 2’ आ रही है, तो ये सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि पिता को बेटे की सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है.

