
क्या Aamir Khan Mahabharat में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाएंगे? एक्टर ने कहा, 'मैं कोशिश कर रहा हूं
आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर खुलकर बात की.
आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने इसे एक गहरी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा बताया और स्वीकार किया कि ये एक बहुत बड़ा और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट है. आमिर खान लंबे समय से महाभारत बनाने की इच्छा जताते रहे हैं. हालांकि इस प्रोजेक्ट की भव्यता और उससे जुड़ी जिम्मेदारियों के कारण उन्होंने इसे कई बार टाला. उन्होंने कहा कि वो इसे लेकर काफी सतर्क हैं क्योंकि वो किसी को भी निराश नहीं करना चाहते. हाल ही में आमिर खान ने कहा, ये मेरा सपना है कि मैं महाभारत बनाऊं. ये एक कठिन सपना है. महाभारत आपको कभी निराश नहीं करेगी, लेकिन आप महाभारत को निराश कर सकते हैं. जब सितारे जमीन पर 20 जून को रिलीज हो जाएगी, तब मैं महाभारत पर काम शुरू करूंगा. हां, मैं कोशिश कर रहा हूं. ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, इसलिए मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता.
भगवान कृष्ण का किरदार निभाने की इच्छा
जब उनसे पूछा गया कि महाभारत में वो किस किरदार को निभाना चाहेंगे, तो आमिर ने खुलासा किया, मुझे भगवान कृष्ण का किरदार बहुत पसंद है. मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं, इसलिए ये वो भूमिका है जिसे मैं बेहद पसंद करता हूं.
महाभारत कई हिस्सों में बनेगी
आमिर खान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि महाभारत को कई हिस्सों में बनाया जाएगा और सभी हिस्सों की शूटिंग एक साथ होगी. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म के अलग-अलग हिस्सों का निर्देशन कई निर्देशक करेंगे. शुरुआत में आमिर ने कहा था कि इस प्रोजेक्ट में वो मुख्य रूप से एक निर्माता की भूमिका निभाएंगे और अभिनय पर बाद में विचार करेंगे.
सितारे जमीन पर
इस बीच आमिर खान अपनी आगामी फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज की तैयारी में हैं. इसका ट्रेलर 8 मई यानी आज लॉन्च हो गया है. हाल ही में इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली. अब सबको ट्रेलर काफी पंसद आया है.