
यामी गौतम ने बताई अपनी लव स्टोरी, क्यों ‘धुरंधर’ के डायरेक्टर आदित्य धर से की शादी
यामी गौतम ने आदित्य धर से अपनी शादी, प्यार और ‘धुरंधर’ की सफलता पर खुलकर बात की.
डायरेक्टर आदित्य धर ने 2019 में आई फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई थी, लेकिन उनकी हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ ने उन्हें एक बिल्कुल नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 19 दिनों में 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी फिल्म के साथ एक बार फिर चर्चा में हैं उनकी पत्नी और मशहूर अभिनेत्री यामी गौतम. हाल ही में Humans of Bombay से बातचीत में यामी ने अपनी लव स्टोरी, शादी के फैसले और आदित्य धर की शख्सियत पर दिल से बातें कीं.
‘उरी’ के सेट पर हुई पहली मुलाकात
यामी गौतम और आदित्य धर की पहली मुलाकात फिल्म ‘उरी’ के दौरान हुई थी, लेकिन यामी के मुताबिक, उस समय दोनों के बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती थी. असली कनेक्शन फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान बना. यामी बताती हैं, हम पांच लोग प्रमोशन कर रहे थे. हर सवाल सबको दिया जाता था. आप दूसरों के जवाब सुनते हैं और अचानक महसूस होता है कि किसी एक इंसान के जवाब आपसे मेल खाते हैं. वहीं से वेवलेंथ मैच हो जाती है.
काम और सादगी ने जोड़ा
यामी ने बताया कि उन्हें आदित्य की काम के प्रति लगन और सादगी सबसे ज्यादा पसंद आई. उन्होंने कहा, आदित्य और मैं काम के मामले में काफी एक जैसे हैं. हमें काम करना पसंद है और घर जाकर एक नॉर्मल फैमिली लाइफ जीना अच्छा लगता है. हमें हर वक्त बाहर जाना या सोशल होना जरूरी नहीं लगता. यामी ने सिर्फ पत्नी के तौर पर नहीं, बल्कि एक कलाकार के तौर पर भी आदित्य धर की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा, आदित्य उन डायरेक्टर्स में से हैं जो सम्मान मांगते नहीं, बल्कि अपने व्यवहार से कमाते हैं. शूटिंग बहुत स्ट्रेसफुल होती है, लेकिन मैंने उन्हें कभी अपना आपा खोते नहीं देखा.
यामी के मुताबिक, आदित्य बेहद शांत, धैर्यवान और सॉल्यूशन-ओरिएंटेड इंसान हैं. यही वजह थी कि ‘उरी’ के दौरान ही उनके मन में आदित्य के लिए गहरा सम्मान पैदा हो गया था. यामी ने अपनी लव स्टोरी को बेहद सिंपल और नॉन-फिल्मी बताया. उन्होंने कहा, कोई प्रपोजल नहीं हुआ, न ही कोई फिल्मी मोमेंट. हम दोस्त बने, बातें हुईं और हमें बस पता था कि हमें शादी करनी है. परिवारों की सहमति भी तुरंत मिल गई और दोनों ने 2021 में शादी कर ली. कोविड के समय, पहाड़ों में, बेहद निजी समारोह में दोनों ने सात फेरे लिए. आज दोनों एक बेटे के माता-पिता हैं और चार साल की शादीशुदा ज़िंदगी पूरी कर चुके हैं.
यामी ने बताया कि अगर कोविड नहीं भी होता, तब भी वह इसी तरह शादी करतीं. मेरे लिए पहाड़ों में, प्रकृति के बीच शादी करना बहुत मायने रखता था. हम चाहते थे कि शादी दिखावे से ज्यादा रिवाज़ों और संस्कारों पर आधारित हो. यामी ने अपनी मां की साड़ी पहनी, खुद ही मेकअप और हेयर किया. उन्होंने कहा, मैं बिल्कुल अपनी मां जैसी दिखना चाहती थी. उस पल में कुछ भी बदलना नहीं चाहूंगी.
क्यों आदित्य धर को कहा जाता है ‘ग्रीन फॉरेस्ट’
हाल ही में सोशल मीडिया पर आदित्य धर को फैंस ने ‘ग्रीन फॉरेस्ट’ कहा, जब प्रेग्नेंसी के दौरान यामी का ख्याल रखने का एक वीडियो वायरल हुआ. इस पर यामी ने कहा, मेरी पहली इंस्टिंक्ट हमेशा सही रही है. मैंने आदित्य को हमेशा एक अच्छा इंसान पाया है. उन्होंने एक घटना याद की, मेरी मेकअप आर्टिस्ट फर्श पर बैठकर लंच कर रही थीं. आदित्य ने तुरंत अपनी कुर्सी उन्हें दे दी. कोई सोचता भी नहीं है ऐसा करने का.
‘धुरंधर’ सिर्फ 2025 की फिल्म नहीं
बातचीत के आखिर में यामी ने ‘धुरंधर’ को लेकर अपनी भावना जाहिर की. उन्होंने कहा, धुरंधर 2025 की विदाई फिल्म नहीं, बल्कि 2026 का स्वागत उपहार है. ये सिर्फ साल की नहीं, बल्कि कई सालों तक याद रखी जाने वाली फिल्म बनेगी. यामी गौतम और आदित्य धर की कहानी साबित करती है कि सादगी, सम्मान और समझदारी किसी भी रिश्ते की सबसे मजबूत नींव होती है. चाहे प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल, दोनों एक-दूसरे के लिए परफेक्ट पार्टनर साबित हुए हैं.

