Year End 2024: इन लवबर्ड्स ने अपने सोलमेट से की शादी, ये साल रहा इनके लिए काफी लकी
x

Year End 2024: इन लवबर्ड्स ने अपने सोलमेट से की शादी, ये साल रहा इनके लिए काफी लकी

Bollywood Wedding 2024: इस साल इन मशहूर हस्तियों ने अपनी शादी से सभी ध्यान अपनी ओर खींचा. इस लिस्ट में शोभिता धुलिपा, नागा चैतन्य और कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं.


नागा चैतन्य- शोभिता धूलिपाला

जैसे-जैसे साल खत्म होने वाला है. यहां उन सेलेब्स पर एक नजर डालते है जिन्होंने इस साल शादी की. सबसे पहले हैं नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की बात करते हैं, जिन्होंने इस महीने की 4 तारीख को शादी की थी. इस कपल ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की थी. अपनी शादी में शोभिता कांजीवरम की साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दी थी. अपनी शादी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

आलिया कश्यप- शेन ग्रेगोइरे

अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने मुंबई में शेन ग्रेगोइरे से शादी कर ली है. इस शादी में खुशी कपूर, वेदांग रैना, ओरी और कई बड़े कलाकार शामिल होते दिखाई दिए थे. इस कपल की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

अदिति राव हैदरी- सिद्धार्थ

अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ ने इस साल दो परंपराओं से शादी की थी. 16 सितंबर को उन्होंने तेलंगाना के वानापर्थी में 400 साल पुराने मंदिर में शादी की. नवंबर में उन्होंने जयपुर में शाही शादी की थी.

सोनाक्षी सिन्हा- जहीर इकबाल

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इसी साल जून में शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने घर पर शादी की और बाद में शाम को दोस्तों और परिवार के लिए एक पार्टी रखी थी. वैसे सोनाक्षी की शादी में उनके भाई शामिल नहीं हुए थे.

पुलकित सम्राट- कृति खरबंदा

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी इसी साल मार्च में हुई थी. दोस्तों और परिवार से घिरे हुए, उनकी शादी में मेहंदी, संगीत और कई कार्यक्रम शामिल थे. उनकी शादी हरियाणा में हुई थी.

रकुल प्रीत- जैकी भगनानी

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने इस साल फरवरी में शादी की थी. उन्होंने गोवा में शादी की थी. उन्होंने दो शादियां कीं और सिंधी और सिख परंपराओं को फॉलो किया था.

इरा खान- नूपुर शिखारे

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान ने इस साल जनवरी में अपने प्यार नूपुर शिखारे से शादी की थी. उनकी शादी काफी लाइमलाइट में बनी हुई थी.

Read More
Next Story