Year Ender 2025: इन सितारों ने हॉरर सिनेमा को दी नई जान
x

Year Ender 2025: इन सितारों ने हॉरर सिनेमा को दी नई जान

साल 2025 में हिंदी हॉरर सिनेमा ने नई पहचान बनाई. जानें उन सितारों के नाम जिन्होंने दमदार अभिनय से हॉरर और ब्लैक मैजिक फिल्मों को नई गहराई दी.


साल 2025 हिंदी सिनेमा के लिए हॉरर और ब्लैक मैजिक जॉनर के लिहाज से बेहद खास रहा. इस साल डर सिर्फ अचानक डराने वाले सीन या तेज म्यूजिक तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कहानियों में लोककथाएं, अंधविश्वास, मनोवैज्ञानिक भय और भावनात्मक संघर्ष भी जुड़ते चले गए. यही वजह रही कि दर्शक सिर्फ डर नहीं रहे थे, बल्कि उस डर को महसूस कर पा रहे थे. इन फिल्मों को खास बनाने में सबसे अहम भूमिका उन कलाकारों की रही, जिन्होंने अपने अभिनय से इन कहानियों को सच्चा और असरदार बनाया. साल 2025 में कई ऐसे सितारे सामने आए, जिन्होंने हॉरर जॉनर को एक नई पहचान दी. आइए जानते हैं उन कलाकारों और फिल्मों के बारे में, जिन्होंने इस साल हॉरर सिनेमा पर राज किया.

जानकी बोडीवाला – ‘वश लेवल 2’

गुजराती फिल्म ‘वश लेवल 2’ के साथ जानकी बोडीवाला हॉरर जॉनर की सबसे मजबूत परफॉर्मर्स में शामिल हो गईं. ‘वश’ के पहले पार्ट की सफलता के बाद सीक्वल में उनसे उम्मीदें ज्यादा थीं और उन्होंने उन पर पूरी तरह खरा उतरने का काम किया. जानकी का अभिनय बहुत शोर मचाने वाला नहीं था, बल्कि बेहद शांत और अंदर तक डर पैदा करने वाला था. ब्लैक मैजिक, डर, साहस और भावनात्मक कमजोरी—इन सबके बीच उन्होंने बेहतरीन संतुलन बनाया. यही वजह है कि ‘वश लेवल 2’ का डर लंबे समय तक दर्शकों के दिमाग में बना रहा.

नुसरत भरूचा – ‘छोरी 2’

‘छोरी 2’ में नुसरत भरूचा ने एक बार फिर साबित किया कि हॉरर जॉनर पर उनकी पकड़ अब पूरी तरह मजबूत हो चुकी है. एक ऐसी मां का किरदार, जो सामाजिक अंधविश्वास और काली शक्तियों से जूझ रही है, नुसरत ने उसे बेहद ईमानदारी से निभाया. उन्होंने डर को चीख-पुकार से नहीं, बल्कि आंखों, चेहरे और खामोशी से दिखाया. ‘छोरी’ फ्रेंचाइजी के जरिए नुसरत ने सिर्फ हॉरर नहीं, बल्कि कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह और अंधविश्वास जैसे सामाजिक मुद्दों को भी असरदार तरीके से सामने रखा.

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना – ‘थामा’

‘थामा’ ने हॉरर को सिर्फ डराने की बजाय एक परतदार कहानी के रूप में पेश किया. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने सुपरनैचुरल कहानी को भावनात्मक मजबूती दी. आयुष्मान ने तर्क और तर्क से परे शक्तियों से जूझते किरदार को गहराई दी, वहीं रश्मिका ने भावनात्मक मजबूती और संवेदनशीलता से कहानी को संतुलित किया. दोनों की केमिस्ट्री ने फिल्म के डर और इमोशन को और भी असरदार बना दिया.

काजोल – ‘मां’

2025 की सबसे चर्चित हॉरर परफॉर्मेंस में काजोल का नाम सबसे ऊपर रहा. फिल्म ‘मां’ में उन्होंने एक ऐसी मां का किरदार निभाया, जो तांत्रिक और रहस्यमयी शक्तियों से अपने बच्चे की रक्षा करती है. काजोल की परफॉर्मेंस में न तो ओवरएक्टिंग थी और न ही जरूरत से ज्यादा ड्रामा. उनकी शांत लेकिन मजबूत मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि हॉरर बिना शोर मचाए भी गहरा असर छोड़ सकता है.

अनिता कुलकर्णी और अमृता सुभाष – ‘जारण’

‘जारण’ पूरी तरह अभिनय के दम पर खड़ी रहने वाली हॉरर फिल्म रही. अनिता कुलकर्णी और अमृता सुभाष ने अंधविश्वास, तांत्रिक रस्मों और मानसिक भय में उलझी महिलाओं के किरदारों को बेहद बारीकी से गढ़ा. अमृता की शांत लेकिन डर पैदा करने वाली मौजूदगी और अनिता की भावनात्मक सच्चाई ने मिलकर फिल्म को ऐसा डरावना अनुभव बना दिया, जो फिल्म खत्म होने के बाद भी दिमाग से निकलता नहीं.

साल 2025 में हिंदी हॉरर और ब्लैक मैजिक सिनेमा ने सतही डर से आगे बढ़कर इमोशनल और साइकोलॉजिकल गहराई को अपनाया. इन फिल्मों की सफलता का सबसे बड़ा कारण रहा—दमदार अभिनय. इन कलाकारों ने यह साबित कर दिया कि डर सिर्फ डराने से नहीं, बल्कि महसूस कराने से पैदा होता है. यही वजह है कि 2025 का हॉरर सिनेमा लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

Read More
Next Story